CG: महंगे गिफ्ट भेजने के नाम पर महिलाओं से ठगी,स्नैपचैट से दोस्ती कर ऐसे बनाता था शिकार,पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठगों को किया गिरफ्तार…

राजनांदगांव: प्रदेश में ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ठग अलग अलग तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव से सामने आया है। जहां पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय साइबर ठगों दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि ये सभी स्नैपचैट पर फेक एकाउन्ट बनाकर युवती से दोस्ती कर विदेश से मंहगे गिफ्ट व पॉण्ड पार्सल भेजने का झांसा देते थे। शहर में एक युवती के साथ इसी तरह की ठगी करते हुए आरोपियों के द्वारा पार्सल को एयर पोर्ट कस्टम ऑफिस से क्लियरेंस के नाम से युवती से 1,23,700 रूपये की ऑनलाईन ठगी कर ली गई थी।
मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और साइबर ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया गिरोह दिल्ली में सक्रिय रहकर बैंक खातों से म्यूल एकाउण्ट और फर्जी यूके के इन्टरनेशनल सीम का उपयोग कर भारतीय महिलाओं से ऑनलाईन फ्रॉड करता था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 नग लैपटाप, 14 नग एण्ड्राईड मोबाईल, 6 नग की-पेड मोबाईल सेट, 05 नग बंद मोबाईल कुल 25 नग मोबाईल एवं 05 नग एटीएम कार्ड, 32 नग सिम जप्त किया है। इस मामले को लेकर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के स्टीफन उर्फ लक्की, नाइजीरिया के किंग्सले पिता जोसेफ और जॉर्ज चुक्चुमेका को गिरफ्तार किया है। आरोपी महंगे गिफ्ट व विदेशी रकम भेजने का झांसा देकर उक्त पार्सल को एयरपोर्ट में कस्टम वालो ने पकड़ा है कहकर उसे छुड़वाने के एवज में पैसे की मांग कर ठगी किया करते थे।