CG आरक्षक निलंबित : SSP ने लिया एक्शन,नशेड़ी आरक्षक का वर्दी में वीडियो हुआ था वायरल…

जशपुर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने नशेड़ी आरक्षक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने नशेड़ी आरक्षक को निलंबित कर दिया है। कांस्टेबल का नाम अलबर्ट एक्का है।
दरअसल, 5 अगस्त को आर.क्र. 446 अलबर्ट एक्का को न्यायालय पत्थलगांव में वारंट पेशी ड्यूटी पर भेजा गया था। ड्यूटी के दौरान उक्त पुलिसकर्मी को पुलिस वर्दी में शराब के नशे की हालत में एक दुकान के टेबल पर लेटे हुए पाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इस अनुशासनहीन और अपमानजनक कृत्य से पुलिस विभाग की छवि आम जनता के बीच धूमिल हुई। इस पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए आज तत्काल प्रभाव से आर.क्र. 446 अलबर्ट एक्का को निलंबित कर रक्षित केंद्र जशपुर में सम्बद्ध किया है।
निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इस प्रकरण की प्राथमिक जाॅंच हेतु उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/मुख्यालय) मंजूलता बाज को नियुक्त किया गया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा है कि “पुलिस वर्दी की मर्यादा और छवि को आघात पहुंचाने वाले किसी भी अधि./कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा, विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है।”