CG – मस्तूरी पुलिस नें दुष्कर्म के आरोपी को चंद घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार दूसरे गाँव में छुपा बैठा था दरिंदा पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06.08.2025 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपने पति तथा पीड़िता के साथ रहती है दिनाक 10.06.2025 को एक सप्ताह पूर्व बिलासपुर अस्पताल में भर्ती थी जो छुटटी कराकर घर आई थी उसी दौरान पडोसी राजेन्द्र प्रार्थिया के घर गुड़ाखू मांगने को गया था तो देखा की आशिक कुर्रे पीडिता के साथ गलत काम कर रहा था यह बात प्रार्थिया को दो दिन पहले पता चला तब प्रार्थिया पीडिता से पूछी तो बतायी कि वह अस्पताल में थी उसी समय घर में अकेले पाकर पीडिता के साथ आशिक कुर्रे उसके साथ दो तीन बार गलत काम किया है तथा किसी को बताओगी तो जान से मार दूंगा करके धमकी दे रहा था इस कारण डर से नहीं बतायी थी आशिक कुर्रे हमेशा नशा करता है पीडिता को डरा धमका कर उसके साथ कई गलत काम किया है प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ( आईपीएस) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मस्तुरी एल सी मोहले के मार्गदर्शन में आरोपी आशिक कुमार कुर्रे पिता गोपाल कुर्रे उम्र 32 साल साकिन सरगवा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) को ग्राम ध्रुवाकारी (पचपेड़ी) में दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा दिनाक घटना को अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनाक 07.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशचन्द्र टाण्डेकर उनि गणेश राम महिलांगे,आरक्षक राकेश भारद्वाज म.आर.अनामिका नेताम का विशेष योगदान रहा।
घारा -64.64(2) एफ. 64(2) एम., 65(2) 115 (2) 351 (2) बीएनएस धारा 06 पॉक्सो एक्ट
दुष्कर्म का आरोपी को चद घण्टे के भीतर गिरफ्तार।
आरोपी को भेजा गया जेल
गिर० आरोपी का नाम आशिक कुमार कुर्रे उम्र 32 साल जिला बिलासपुर