अन्य ख़बरें

आमाचूआ डाबरी में डूबने से वृद्ध दंपति(पति पत्नी)की मौत जांच में जुटी पुलिस।

Police busy investigating the death of elderly couple due to drowning in Amachhua Dabri


✍️नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार*)):–
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटिंदा आमाचूआ डबरी में डूबने से वृद्ध दंपति की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 7 अगस्त दिन गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे करीमन पण्डो पिता स्वर्गीय माझी राम पण्डो उम्र 65 वर्ष अपनी पत्नी केंदी पण्डो पति करीमन पंडो उम्र 62 वर्ष ग्राम बेलदगी घुईभवना निवासी के साथ कटिंदा आमाचूआ डाबरी में नहाने गए हुए थे। काफी देर तक घर वापस नहीं आने पर मृतक का लड़का करमसाय पण्डो अपनी पत्नी के साथ डाबरी की तरफ देखने गया तो देखा दोनों का शव पानी में तैर रहा है और कपड़ा डबरी के पास रखा हुआ है। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया गया है। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है इधर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button