छत्तीसगढ़

CG – शैक्षिक संकुल जामावाड़ा में विद्यार्थियों के पालक शिक्षकों व पंचायत के जनप्रतिनिधियों कि उपस्थिति में मेगा पालक शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया…

जगदलपुर। शैक्षिक संकुल जामावाड़ा में दिनांक08/08/2025 को विद्यार्थियों के पालक शिक्षकों व पंचायत के जनप्रतिनिधियों कि उपस्थिति में मेगा पालक शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया, जिसमें पालकों से बच्चों की पढ़ाई के संबंध में चर्चा कि गई एवं शासन के द्वारा बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लागू की गई योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई, इसके साथ ही बच्चों के नियमित उपस्थिति के लिए भी पालकों को जागरूक किया गया।

जुलाई माह में मासिक आकलन में बच्चों के शैक्षणिक कार्य पर भी पालकों से चर्चा कर उन्हें बच्चों की स्थिति से अवगत कराया गया। पालक बालक सम्मेलन में सरपंच रैदू नाग सह पंचायत जनप्रतिनिधि,पालक शिक्षक व विद्यार्थी सभी सहभागी बने।

नोडल अधिकारी प्रकाशचंद्र रथ एवं संकुल समन्वयक सिद्धार्थ सिंह चौहान द्वारा मेगा PTM के साथ साथ संकुल के सभी शैक्षिक संस्थाओं में शाला स्तर के ptm के सफल आयोजन का अवलकन कर उसके भी साक्षी बनें। सभी आयोजनों में विद्यार्थी एवं शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई।

Related Articles

Back to top button