CG – माध्यमिक विद्यालय कुल्दाडीही में हुआ पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन…

माध्यमिक विद्यालय कुल्दाडीही में हुआ पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन
फरसगांव/बड़ेराजपुर। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पीढ़ापाल के आश्रित ग्राम
कुल्दाडीही स्कूल प्रांगण में गुरुवार 7 जुलाई को पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया जिसमें संकुल समन्वयक सम्माननीय पुरुषोत्तम नायक , स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सरपंच ,सदस्यों और पालकों की बड़ी संख्या में उपस्थित रही। विभाग द्वारा जारी विषयों (एजेंडों)पर पालकों के साथ चर्चा किया गया।
सभी शिक्षक अपने अपने विषय पर जानकारी पालकों को दिए, साथ ही पालक भी सकारात्मक सोच के साथ विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक सहयोग देने बात कही। संकुल समन्वयक के द्वारा पी टी एम के उद्देश्य और अवधारणा को पालकों को प्रभावी ढंग से बताया गया। प्रधानाध्यापक परदेशी राम मरकाम द्वारा उपस्थित सभी पालकों, गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक समाप्ति के बाद बच्चों को और पालकों, गणमान्य लोगों को न्यौता भोज कराया गया।