CG – स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक कर्मचारी संघ ने अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी को सौंपा दो सूत्रीय माँगों का ज्ञापन…

स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक कर्मचारी संघ ने अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी को सौंपा दो सूत्रीय माँगों का ज्ञापन
कांकेर। छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के बस्तर संभाग अध्यक्ष राहुल कुमार पांडे के मार्गदर्शन में, कांकेर जिला अध्यक्ष अंकित शर्मा के नेतृत्व में संघ के साथियों ने आज हरनगढ़ में अंतागढ़ विधायक विक्रम देव उसेंडी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में संघ की दो सूत्रीय प्रमुख माँगें रखी गईं—पहली, संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए नियमित वेतन वृद्धि की स्पष्ट व्यवस्था तथा कार्यभार, योग्यता और अनुभव के अनुसार न्यूनतम वेतनमान निर्धारण; और दूसरी, स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में कार्यरत सभी संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शिक्षा विभाग में समाहित कर नियमितीकरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करना।
विधायक श्री उसेंडी ने ज्ञापन को गंभीरता से सुनते हुए इन मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुँचाने और इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बस्तर संभाग अध्यक्ष राहुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि कांकेर जिला अध्यक्ष अंकित शर्मा और उनके साथियों का यह प्रयास पूरे संगठन के लिए प्रेरणादायक है। ऐसे नेतृत्व पर हमें गर्व है और हम सभी मिलकर अपने अधिकारों की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।