छत्तीसगढ़

भैयाथान1020

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️✍️

ओड़गी – छत्तीसगढ़ शासन की मंशा एवं शिक्षा के प्रति संकल्पबद्ध दृष्टिकोण को मूर्त रूप देते हुए, सूरजपुर जिले के कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव सिंह के मार्गदर्शन पर संकुल प्राचार्य भूपेश कुमार कुशवाहा के नेतृत्व मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धरसेडी में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें संकुल केंद्र धरसेडी एवं कर्री अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक, विद्यार्थी व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए,बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना व अतिथि स्वागत के साथ किया गया, स्वागत उद्बोधन में संकुल प्राचार्य भूपेश कुमार कुशवाहा के द्वारा पालकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति के साथ विद्यालय के गतिविधियों पर सामुदायिक सहभागिता का अपील किया गया, वहीं शासन से प्राप्त 12 प्रमुख बिंदु अंतर्गत घर का वातावरण, बच्चों ने क्या सीखा, बच्चों के अभिव्यक्ति कौशल हेतु समान अवसर के साथ उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान पर संकुल समन्वयक धरसेडी जितेन्द्र यादव के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। तथा प्रधान पाठक विश्वनाथ राम ने पॉक्सो एक्ट अंतर्गत बाल संरक्षण, नशामुक्ति व यातायात जागरूकता पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही दिक्षा एप्प सहित डिजिटल प्लेट पर पढ़ाई की जानकारी देकर एप्प डाउनलोड कराया गया वहीं नशामुक्ति पर शपथ भी दिलाया गया।
कार्यक्रम के नोडल जिला व्यापार उद्योग केंद्र फिलिप तिग्गा ने पालकों से छात्रों की शैक्षणिक प्रगति पर संवाद करते हुए घर में पढ़ाई हेतु उचित वातावरण व एक सुरक्षित स्थान प्रदान करने तथा उनके दिनचर्या पर ध्यान देते हुए व प्रति दिन क्या सीखा पर बच्चों से चर्चा करने हेतु पालकों से अपील किया गया,
शाला प्रबंधन एवं समिति अध्यक्ष जगदेव प्रसाद यादव व उपसरपंच राजेश साहू ने बच्चों के पढ़ाई को बेहतरी के लिए घर का माहौल सकारात्मक बनाने पर चर्चा किया गया, तथा इस अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण व सभी विद्यालयों से उपस्थित मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती धनमत सिंह सरपंच धरसेडी, मनोहर सोनी,लालजीत, संकुल प्राचार्य भूपेश कुमार कुशवाहा, कुंदन सिंह संकुल समन्वयक व सभी विद्यालयों के शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष, पालक, शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र यादव संकुल समन्वयक धरसेडी के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button