CG – नौकरी दिलाने के नाम से ठगी करने वाली एक महिला आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही…
नौकरी दिलाने के नाम से ठगी करने वाली एक महिला आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार…
बोधघाट थाना क्षेत्र का है मामला…
महिला आरोपी इससे पूर्व में गीदम से ठगी के ही मामले में गई थी जेल…
गीदम जावांगा शिक्षा विभाग तथा गीदम जनपद पंचायत में प्यून तथा कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी के नाम से की गई है ठगी…
दो अलग अलग मामलों में कुल 2,00,000/ रुपए की, की गई है ठगी…
आदतन अपराधी है महिला…
नाम :- आरोपिया रुखसार खान मोहम्मद आरिफ खान, उम्र 38 साल, संतोषी वार्ड, जगदलपुर
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में दो नौकरी दिलाने के नाम से अलग अलग ठगी के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में दिनांक 08.08.2025 को दो अलग अलग नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के मामलों को लेकर प्रार्थी संजय कुमार कड़ियाम तथा महेंद्र सिंह सोढ़ी द्वारा क्रमशःअपराध दर्ज कराया गया कि रुखसार खान नामक महिला द्वारा अपना गीदम जावांगा शिक्षा विभाग में बड़े अधिकारी से परिचय होना बताकर प्यून के लिए 50,000/ एवम् कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 1,00,000/ मांग कर नौकरी लगा देने के नाम से 1,50,000/ रुपए लेकर तथा गीदम जनपद पंचायत कार्यालय में अपने आप को काम करना बताकर प्यून के लिए 2,50,000/ रुपए मांग कर 50,000/ रुपए लेकर ठगी करने की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में क्रमशः अपराध क्रमांक 337/25 तथा 338/25 कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया।
उक्त टीम के द्वारा आरोपिया रुखसार खान मोहम्मद आरिफ खान, उम्र 38 साल, संतोषी वार्ड, जगदलपुर जगदलपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम लेकर आरोपिया से घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जप्त कर तथा अन्य चक्षुदर्शी गवाहों का कथन लेकर पर्याप्त सबूत पाए जाने से महिला आरोपी रुखसार खान को आज दिनांक 09.08.25 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ. नि.- लोकेश्वर नाग,
स.उ.नि.- गोदावरी सिन्हा
प्र.आर. – प्रकाश मनहर, अहिलेश नाग,
आर/मआर- देवेंद्र दर्रो, होरीलाल आर्मो, लता पोडियामी, तिलोत्तमा कश्यप
*समाचार एवं विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें मोबाईल नंबर – 8718835379 अपना भारत न्यूज़ से रजत डे*