CG – मस्तूरी के आमगाँव में हरियाली योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन क्या है इसका उद्देश्य कौन कौन रहें उपस्थित जानें पढ़े पूरी ख़बर
पचपेड़ी//मस्तूरी विधानसभा के जोंधरा क्षेत्र के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत आमगाँव में हरियाली योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति राधा खिलावन पटेल जनपद सदस्य मेनका सुमित जगत ग्राम सुरेश पटेल भटचौरा प्रमुख भागवत पटेल रिखिराम नेताम मंगलू राम यादव माखन लाल मरावी सरपंच खेमराज हीरा देवी पटेल उपसरपंच मान सिंह मरावी सचिव दिलहरण बंजारे पंच दुलारी बाई शिव सिंह यादव अघन बाई रोहित पटेल उमेन्द्र मरावी बिसनी बाई संजय मरावी राजकुमार कैवर्त परमिला बाई जगत आशा बाई नेताम सुन्नी बाई विकास समिति सदस्य बुद्धालाल योगिराम शिव सिंह संतोष मरावी शंकर नेताम सीताराम देव सिंह ओमप्रकाश उपस्थित रहें।
क्या है हरियाली योजना…
हरियाली योजना,छत्तीसगढ़ सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य वनों का संरक्षण और विस्तार करना है. यह योजना,”हरियाली प्रसार योजना” के नाम से भी जानी जाती है, जिसका मुख्य लक्ष्य राज्य में वृक्षारोपण को बढ़ावा देना और पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है.
मुख्य बातें…
वृक्षारोपण हरियाली योजना के तहत, सरकार विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करती है, जिसमें सार्वजनिक भूमि,वन क्षेत्र और किसानों की निजी भूमि शामिल है.
वन्यजीवों का संरक्षण…
इस योजना में वन्यजीवों के आवासों के संरक्षण और प्रबंधन पर भी ध्यान दिया जाता है.
प्रशिक्षण और जागरूकता…
हरियाली योजना के तहत, किसानों और क्षेत्रीय अधिकारियों को पौधों की विभिन्न प्रजातियों और रोपण तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाती है, बताता है।
अनुसंधान और विकास…
योजना में, विभिन्न अनुसंधान संस्थानों द्वारा किए गए शोधों को वन क्षेत्रों में प्रसारित करने और उन्नत पौधों के उत्पादन और वितरण पर भी ध्यान दिया जाता है।