CG – जोंधरा में जोर शोर से हुआ भोजली विसर्जन 24 घण्टे हर मोहल्ले में हुआ रामायण भजन व कीर्तन लोगों में दिखा भारी उत्साह पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी के पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोंधरा अपनी पुरानी रीती रिवाजों संस्कृति और परंपराओं के लिए जानी पहचानी जाती हैं और इसी को जीवंत रखने वाले ग्राम जोंधरा के ग्रामीणों नें भोजली पर्व इस वर्ष भी उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया । ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास समिति के सहयोग से पूरे आयोजन की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की गईं।
पर्व के शुभ अवसर पर हर चौक-मोहल्ले में 24 घंटे तक रामायण पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे पूरा गांव भक्ति और सांस्कृतिक माहौल में डूबा रहा। इस आयोजन में सरपंच समारु केंवट का विशेष योगदान रहा.
कार्यक्रम में सरपंच समारू केंवट उपसरपंच रामखीलावन तिवारी, विकास तिवारी,अभय तिवारी,सुखाऊ प्रजापति,सुकलाल चंदेल सहित पंचगण,ग्राम विकास समिति और समस्त ग्रामवासियों ने योगदान दिया।
सरपंच नें भोजली विसर्जन को लेकर कहा की ये परम्परा सदियों से चली आ रहीं हैं जिसे अब हम सब मिलकर गांव वालों की सहयोग से आगे बढ़ा रहें हैं इस बार मुझे गाँव वालों नें गाँव का मुखिया भी चुना हैं और मुखिया के तौर पर मेरा पहला भोजली विसर्जन हैं मैंने अपने तरफ से इस शुभ अवसर पर जो हो सकता था किया है और मेरे गाँव वाले बड़े ही ख़ुश प्रशन्न रहें यही मेरी माता रानी से विनती हैं।