भीलवाड़ा। देश में लागू लोकतंत्र प्रणाली से युवा पीढ़ी और विद्यार्थियों को इससे रूबरू होना जरूरी है और इसी की पहल करते हुए जिले के कोटडी ब्लॉक में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर की प्रिंसिपल डॉक्टर प्रतिष्ठा ठाकुर ने नवाचार करते हुए विद्यालय में बाल संसद का गठन किया और आज प्रधानमंत्री सहित सभी मंत्रिमंडल ने शपथ ली। दिव्याशी सुथार प्रधानमंत्री, सिद्धातं सिद्ध पुरावत उप प्रधानमंत्री सहित नवगठित मंत्रीमंडल सरिता जाट शिक्षा मंत्री, कविता कुमारी जाट शिक्षा उप मंत्री, सचिन आचार्य जल एवं कृषि मंत्री,शिवराज जाट जल एवं कृषि उप मंत्री, हर्ष सारस्वत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, उपासना श्रोत्रिय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता उप मंत्री, राधा किशन साल्वी पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री, राहुल प्रजापत पुस्तकालय एवं विज्ञान उप मंत्र, कोमल वैष्णव सांस्कृतिक मंत्री, कोमल जाट संस्कृतिक उप मंत्री, विकास जाट अनुशासन मंत्री, राहुल सुथार अनुशासन उप मंत्री, हर्षित साहू खेल एवं क्रीडा मंत्री,पूजा खटीक खेल एवं क्रीडा उप मंत्री, मनभर सुथार सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा प्रियांशी शर्मा सूचना एवं प्रसारण उप मंत्री को सवाईपुर ग्राम पंचायत के सरपंच व प्रशासक किशन जाट और पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद समारोह को संबोधित करते हुए सरपंच व प्रशासक किशन जाट ने कहा कि विद्यार्थी हमेशा शिक्षकों के आचरण व्यवहार और कार्य प्रणाली का अनुसरण करते हैं इसलिए शिक्षकों को ही ध्यान रखना चाहिए तथा विद्यार्थियों को शिक्षकों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ना चाहिए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को मारपीट कर नहीं बल्कि प्यार और समझे से अध्ययन के लिए प्रेरित करना चाहिए। पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी ने सरकारी स्कूल में देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को लागू कर विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रणाली से रूबरू कराने की विद्यालय के प्रिंसिपल डाॅ.प्रतिष्ठा ठाकुर के नवाचार की सराहना की और कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और आगे चलकर जब कोई जन प्रतिनिधि बनता है। सरकारी नौकरी में जाता है तो उसको देश के लोकतांत्रिक प्रणाली की जानकारी जब इस तरह प्रारंभिक स्तर से ही हो जाए तो उसे आगे परेशानी नहीं होती है। इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर अतिथियों का विद्यालय की प्रिंसिपल डाॅ. ठाकुर ने उपर्णा उड़कर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में शांतिलाल आचार्य रामकुमार जाट श्याम सुंदर क्षौत्रिय रामेश्वर लाल, हीरालाल, राकेश कुमार जाट, प्रमोद क्षौत्रिय ,मोहनलाल रेगर सहित बड़ी संख्या में गांव के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे जिन्होंने भी इस नवाचार की सराहना की। चुनाव अधिकारी दीपिका शर्मा थी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने ग्राम पंचायत के प्रशासक सरपंच किशन जाट तथा जनप्रतिनिधियों से विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के सुव्यवस्ती ढंग से बैठने के लिए मैदान में इंटरलॉकिंग टाइल लगाने और विद्यार्थियों के धूप बारिश से बचाव के लिए तीन सेट लगाने की मांग की ताकि विद्यालय में होने वाली सभी प्रकार की गतिविधियां और कार्यक्रम सुगमता से हो सके कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अमृता शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का शारदा सुखपाल और सत्य प्रकाश भारद्वाज ने आभार व धन्यवाद प्रकट किया।
Pankaj Adwani
अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।
संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी ब्यूरो चीफ भीलवाड़ा, (राज.)।
9001999191
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
बाजार बंद होने का समय पूर्व की भांति रहेगा रात्रि 11 बजे तक
September 19, 2025

CG – सन्तों से नामदान लिए हुए जीव को यमराज के दूत छूते भी नहीं हैं, लेकिन पापी जीवों का हिसाब यमराज के पास होता है – बाबा उमाकान्त महाराज
September 16, 2025
आजादी के महासंग्राम के लिए डीएनटी समाज का हुंकार 7 नवंबर को
September 15, 2025
Check Also
Close
-
आजादी के महासंग्राम के लिए डीएनटी समाज का हुंकार 7 नवंबर कोSeptember 15, 2025