छत्तीसगढ़

CG – पोटाली पंचायत में बड़े धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस…

पोटाली पंचायत में बड़े धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

दंतेवाड़ा। दिनांक 09 अगस्त (शनिवार) को दंतेवाड़ा जिले की अंतिम सीमा पोटाली पंचायत में पांच पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर विश्व आदिवासी दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोटाली निवासी जोगा मरकाम दादा ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दंतेवाड़ा जिले के सामाजिक प्रमुख मासा कुंजाम उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिवासी युवा छात्र संगठन दंतेवाड़ा जिले के उपाध्यक्ष हिड़िया मंडावी, सह सचिव शंकर मुचाकी और संगठन के सभी कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए।

शुभारंभ पोटाली गांव के जोगा पुजारी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में कुआकोंडा में संचालित सभी शासकीय स्कूल और आश्रम हमारे क्षेत्र में लाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि यहां के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा सके। साथ ही, उन्होंने जिले के सामाजिक प्रमुखों के साथ मिलकर निरंतर विचार-विमर्श करने की बात कही।

सह सचिव शंकर मुचाकी ने कहा, “हम सबके एक न होने के कारण बाहरी लोग हमारे ऊपर ज्यादा शोषण और अत्याचार कर रहे हैं, इसलिए हमें पूरे देश के आदिवासी समुदाय को एकजुट होकर संगठित रहना होगा।”

मुख्य अतिथि मासा कुंजाम ने अपने उद्बोधन में विश्व आदिवासी दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और भारत के संविधान में आदिवासी अधिकारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पंचम और षष्ठम अनुसूची के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि हिड़िया मंडावी ने अनुच्छेद 13 के तहत ग्राम सभा की शक्तियों पर चर्चा करते हुए कहा कि साल में चार बार होने वाली सरकारी ग्राम सभा असली ग्राम सभा नहीं है। “हमारी वास्तविक ग्राम सभा वह है, जिसमें गांव के सभी बुजुर्ग, युवा और लोग मिलकर किसी समस्या पर चर्चा करके अपने नियम बनाएं और सरकार को आदेश दें।”

कार्यक्रम में क्षेत्र के जनपद सदस्य, सभी सरपंच, जागरूक युवा-युवतियां और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button