छत्तीसगढ़

CG – डरा धमका कर 50,000/- रु की मांग करने वाले 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…

डरा धमका कर 50,000/- रु की मांग करने वाले 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

बोधघाट थाना क्षेत्र का हैं पूरा मामला

दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग पिस्टल नुमा हथियार, तथा कार को किया गया जप्त

नाम आरोपी :- 1.धर्मेंद्र सिन्हा उर्फ़ पिंटू पिता रमेश सिन्हा उम्र 29 वर्ष निवासी तेतरखूंटी जगदलपुर

2. भूपेंद्र पटेल पिता स्व. इतवारी राम पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी दलपत सागर वार्ड जगदलपुर

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पिस्टलनुमा जैसा हथियार दिखा कर डरा धमका कर 50,000 रु की मांग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थी नवीन झा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने काम से गीदम नाका रेलवे फाटक के पास गया था, जहां पर दो व्यक्ति धर्मेंद्र उर्फ़ पिंटू सिन्हा निवासी तेतरखूंटी तथा भूपेंद्र पटेल निवासी दलपत सागर वार्ड जगदलपुर दोनों अपने कार क्रमांक सी जी 17 के जेड 5850 में आये और प्रार्थी को डरा धमका कर पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर 50,000/- रु की मांग करने लगे, प्रार्थी द्वारा पैसा नहीं है कहने पर उसको जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किये हैं,प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी धोतरे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया।

उक्त टीम के द्वारा उक्त आरोपियों (1) धर्मेंद्र उर्फ़ पिंटू सिन्हा पिता रमेश सिन्हा निवासी तेतरखूंटी (2) भूपेंद्र पटेल पिता स्व. इतवारी राम पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी दलपत सागर वार्ड जगदलपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

उक्त दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त एक नग पिस्टलनुमा हथियार, तथा कार क्रमांक CG 17KZ 5850 को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उक्त दोनों आरोपियों को आज दिनांक 11.08.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ. नि. – लोकेश्वर नाग, ललित नेगी, प्रमोद ठाकुर
स उ नि – दिनेश
प्र.आर. – अहिलेश नाग, मयाराम कश्यप, बलराम कश्यप
आरक्षक – होरी लाल आर्मो, संतोष झा, युवराज ठाकुर, कामदेव दर्रो, मुकेश कोडोपी, संदीप राणा, थानेंद्र सिन्हा, मानकू कोर्राम, परमानन्द भोयर,

Related Articles

Back to top button