आज का राशिफल: मंगलवार को इन राशिवालों के जीवन में आएगी खुशहाली, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को अपने व्यवहार में सुधार लाना होगा। अन्यथा आप अपने साथी से दूर होते चले जाएंगे। खासकर मंगलवार को अपने गुस्से पर काबू रखें। विवाहित जातक और उनके जीवनसाथी के दरमियान किसी अजनबी व्यक्ति के कारण नोंकझोंक होगी।
शुभ रंग- भूरा
शुभ अंक- 11
सावधानी- रिश्तों को लेकर सजग रहें।
उपाय- मां दुर्गा की पूजा करें।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
शादीशुदा जातकों की यदि साथी संग बातचीत बंद है तो एक बार फिर उनसे बात करने का प्रयास करें। अन्यथा मंगलवार को आपका रिश्ता खत्म हो जाएगा। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक 12 अगस्त को साथी संग खुशनुमा पल बिताएंगे, जिससे आप दोनों के बीच आई दूरियां खत्म होंगी।
शुभ रंग- पिंक
शुभ अंक- 20
सावधानी- छोटी बातों को बड़ा न बनने दें।
उपाय- अनाज का दान करें।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
विवाहित जातक अपने साथी पर किसी बात का दबाव न बनाएं। अन्यथा आपको कई दिनों तक प्रियतम की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। सिंगल लोगों के लिए ग्रहों की कृपा से 12 अगस्त के दिन शादी का रिश्ता आ सकता है।
शुभ रंग- वाइट
शुभ अंक- 16
सावधानी- अपने काम से काम रखें।
उपाय- लाल रंग के कपड़ों का दान करें।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
विवाहित जातकों को उनके साथी की कोई बात बुरी लग सकती है, जिस कारण आप उनसे दूरी बनाए रखने का प्रयास करेंगे। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक पूरे दिन व्यस्त रहेंगे, जिस कारण आप अपने साथी को उपयुक्त समय नहीं दे पाएंगे।
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 24
सावधानी- फालतू बातों पर ज्यादा ध्यान न दें।
उपाय- कृष्ण जी की पूजा करें और उन्हें फल का भोग लगाएं।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
विवाहित जातक पब्लिक में अपने साथी संग अभद्र व्यवहार करने से बचें। अन्यथा आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का साथी उनसे दूरी बनाकर रखने का प्रयास करेगा। इस कारण आपका मन बेचैन रहेगा।
शुभ रंग- पिंक
शुभ अंक- 01
सावधानी- बात-बात पर क्रोध न करें।
उपाय- नवार्ण मंत्र का जाप करें।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
विवाहित जातक अपने साथी को समझने का प्रयास करें और किसी अन्य व्यक्ति की बातों में आकर घर में तनाव का माहौल न बनने दें।
शुभ रंग- सफेद
शुभ अंक- 13
सावधानी- पारिवारिक मामलों में सावधानी बरतें।
उपाय- मिठाई का दान करें।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
जीवनसाथी पर विश्वास की कमी होने के कारण विवाहित जातकों के रिश्ते में परेशानियां उत्पन्न होंगी। सिंगल जातकों को मानसिक शांति का अहसास होगा, क्योंकि भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे।
शुभ रंग- काला
शुभ अंक- 04
सावधानी- जरूरी न हो तो यात्रा न करें।
उपाय- कपड़ों का दान करें।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
विवाहिक जातक अपने साथी के लिए वक्त निकालें और जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान करें। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होने से लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 27
सावधानी- रिश्तों में गलतफहमी को उत्पन्न न होने दें।
उपाय- धन का दान करें।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
विवाहित जातकों की अपने जीवनसाथी से थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने साथी के साथ कहीं घूमने-फिरने जाकर नई यादें बनाएंगे।
शुभ रंग- नारंगी
शुभ अंक- 18
सावधानी- वाणी पर ध्यान दें।
उपाय- लाल रंग के फल का दान करें।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
रिश्तेदारों को लेकर विवाहित जातकों की जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। सिंगल जातक दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के पल बिताएंगे।
शुभ रंग- संतरी
शुभ अंक- 15
सावधानी- छोटी-छोटी बातों को बड़ा न बनाएं।
उपाय- लाल या हरे रंग के कपड़ों का दान करें।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
कुंभ राशि के विवाहित जातकों के संबंध संवेदनशील और नाजुक रहेंगे। सिंगल जातक खाली समय में दोस्तों के साथ वक्त बिताएंगे, जिससे सुकून मिलेगा।
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक- 27
सावधानी- जल्दबाजी में निवेश न करें।
उपाय- धन या जल का दान करें।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
विवाहित जातक अपने साथी के अंदर खामियां ढूंढने की जगह उन्हें समझने का प्रयास करें। अन्यथा आपका बिगड़ा रिश्ता नहीं सुधरेगा। सिंगल जातक बेकार के कार्यों में अपना समय बर्बाद न करें, बल्कि करियर पर ध्यान दें।
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 09
सावधानी- नौकरी बदलने में जल्दबाजी न करें।
उपाय- काले तिल या धन का दान करें।