छत्तीसगढ़

CG – ग्राम पंचायत तारापुर में धुमधाम के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस…

ग्राम पंचायत तारापुर में धुमधाम के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

जगदलपुर/बकावंड। बस्तर जिले के विकासखण्ड बकावंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तारापुर प्रांगण में बीते दिनों विश्व आदिवासी दिवस धुमधाम के साथ मनाया गया और आसपास के सैकड़ों आदिवासी पारम्परिक वेशभुषा में नजर आए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सदस्य बनवासी मौर्य ,आयतु राम भारती भूतपूर्व सरपंच, सरपंच आसमती कश्यप जिसमें प्रमुख रूप के शामिल रहे।

अध्यक्ष कुशल कुमार भारती, उपाध्यक्ष खेमराज भद्रे, सचिव विनोद कश्यप, कोषाध्यक्ष अनिल भारती, मिडिया प्रभारी बबलू भारती, मनीराम भारती, तथा सहसचिव गुड्डू राम कश्यप जिसमें ग्राम के युवा हेमंत भारती, सनी भारती, मंगल जगनाथ मांझी, संतोष कश्यप, सुशील गुप्ता, धनेराम, मधुराम, मोंगराराम, डीगेंद्र पीके जगगु प्रेमकुमार और ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button