CG – मधोता 01 में हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन…

मधोता 01 में हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन
बस्तर। बस्तर विकास खंड के ग्राम पंचायत मधोता 01 में शासकीय हाई स्कूल मधोता व पूर्व माध्यमिक शाला मधोता ने हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत मधोता 01 के सरपंच कलावती जयदेव सचिव ललित बघेल और संकुल प्राचार्य श्यामलाल नेताम के नेतृत्व में शासकीय हाई स्कूल व पूर्व माध्यमिक शाला मधोता के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों के साथ मधोता हाई स्कूल से मांझी पारा पड़िहारपारा दूर्गा चौक तक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
रैली के दौरान जहां तिरंगा लहराए वहीं हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा जैसे नारे लगाए एवं साफ सफाई संदेशों का प्रचार किया गया। ग्राम पंचायत सरपंच कलावती जयदेव ने कहा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर में तिरंगा फहराने और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छता बनाये रखने के लिए लोगों को प्रेरित करना है।
जिसमें विद्यार्थियों, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं और आम नागरिकों ने उत्साह से भाग लिया। सचिव ललित बघेल ने कहा हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा व स्वच्छता अभियान रैली स्वतंत्रता दिवस से पहले लोगों में देशभक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की कि घरों में तिरंगा फहराएं और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छता बनाने में ग्राम पंचायत का सहयोग करें। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्यामलाल नेताम जयदेव यादव सचिव ललित बघेल मीना भद्रे दुर्गा नेताम एम.लता राव रतुराम मंडावी टिलेश जोशी शिवकुमार भद्रे हरदेव बघेल मंगलू राम बघेल रामसाय भारद्वाज बलराम राजूराम मौर्य संतोष हेमराज मौर्य केशव ठाकुर गुड्डू नाग मनोज कुमार ठाकुर सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।