छत्तीसगढ़

CG – महापौर की पहल पर जगदलपुर में होंगे लाखों के कार्य…

महापौर की पहल पर जगदलपुर में होंगे लाखों के कार्य

अन्य शहरों के तर्ज पर बनेगा क्रिकेट बॉक्स यूनिट

महारानी वार्ड में बनेगा सामुदायिक भवन

डीएमएफटी, सांसद एवं विधायक निधि से कराए जाएंगे कई कार्य

जगदलपुर। महापौर संजय पाण्डे की पहल पर नगर पालिक निगम जगदलपुर द्वारा जिला खनिज न्यास निधि, सांसद निधि और विधायक निधि के लाखों रुपयों की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों के लिए ई टेंडर आमंत्रित किए जा रहे हैं।

मेयर संजय पाण्डे ने विभिन्न मदों की राशि का उपयोग जनहित में करने का सिलसिला शुरू किया है। इसी क्रम में पाण्डे की विशेष पहल पर नगर निगम प्रशासन ने शहर के विभिन्न स्थानों में निर्माण कार्यों तथा आवश्यक सेवाओं की पूर्ति हेतु ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई है। इन कार्यों के लिए डीएमएफटी निधि, सांसद निधि, विधायक निधि आदि का उपयोग करने की योजना बनाई गई है।

प्रस्तावित कार्यों में डीएमएफटी मद के 17.27 लाख रू. से बस्तर क्लब परिसर जगदलपुर में 100 गुणा 30 फीट क्रिकेट बॉक्स यूनिट निर्माण, इंदिरा स्टेडियम, जगदलपुर में डीएमएफटी मद के 19.95 रू. की लागत से 100 गुणा 50 फीट क्रिकेट बॉक्स यूनिट निर्माण, महारानी वार्ड क्रमांक 14 में शंकर मंदिर के पास सांसद निधि के 10 लाख रू. की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, 15 लाख की लागत से शांति नगर वार्ड में टाउन हॉल सामुदायिक भवन मरम्मत कार्य, विधायक निधि के 10 लाख रू. की लागत से जगदलपुर (ब.वि.प्रा.) में अतिरिक्त कक्ष एवं छत मरम्मत कार्य अघनपुर में डीएमएफटी मद के 20.27 लाख की लागत से उच्च प्राथमिक विद्यालय का निर्माण और नगर निगम जगदलपुर को किराए पर विद्युत एवं यांत्रिक फिटिंग सहित टेंट उपकरण एवं सामग्री उपलब्ध कराने हेतु 50 लाख रुपए के कार्य शामिल हैं।

इसके लिए महापौर संजय पाण्डे ने विभागीय मंत्री अरूण साव, बस्तर सांसद महेश कश्यप, क्षेत्रीय विधायक किरण सिंह देव व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button