CG – कोर्ट में बवाल : रायपुर जिला न्यायालय परिसर में बदमाश ने वकील को चाकू दिखाकर दी धमकी, गुस्साए वकीलों ने की जमकर धुनाई…..

रायपुर। राजधानी में गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं ना उन्हें पुलिस का खौफ है और ना ही कानून का डर। इसका जीता जागता उदाहरण रायपुर कोर्ट परिसर में देखने को मिला जहां एक युवक ने अचानक एक वकील को चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की।
आरोपी के इस कृत से आक्रोशित वकीलों ने उसको पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। हालांकि, कुछ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव करते हुए आरोपी को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस घटना को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने कहा कि रायपुर जिला न्यायालय में वकील को चाकू दिखाकर धमकी दी गई। यह बहुत ही संवेदनशील मामला है। अपराधी ने निडर होकर चाकू तान दिया था। अपराधी न्यायालय परिसर के अंदर चाकू जैसे और भी कई सामान लेकर अंदर घुस जाते हैं। आज एक बड़ी घटना होते-होते बची है और न्यायालय परिसर में सुरक्षा कर्मियों की कमी इसका जीता-जागता उदाहरण है।
देखें Video…..