CG – रायपुर के बहुचर्चित यश शर्मा हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को मिली ये कठोर सजा…..

रायपुर। बहुचर्चित यश शर्मा हत्याकांड में अदालत ने आज सभी आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में तुषार पाहुजा, यश खेमानी, चिराग पंजवानी और तुषार पंजवानी समेत सभी नामजद आरोपियों को अदालत ने हत्या, अपहरण और साजिश रचने के अपराध में दोषी माना है।
यह मामला 13 अक्टूबर 2024 का है। यश शर्मा का अपहरण कर वारदात को अंजाम किया गया था। आरोप है कि अपहरण के बाद उसे सिगरेट से जलाया गया और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया गया। अस्पताल में दो से तीन दिनों तक इलाज के बाद यश की मौत हो गई। प्रारंभ में मामले की एफआईआर तेलीबांधा थाने में दर्ज हुई थी, लेकिन बाद में जब यश की मौत हो गई, तो हत्या की एफआईआर राजेंद्र नगर थाने में की गई।
इस मामले की सुनवाई स्पेशल जज एट्रोसिटी कोर्ट में हुई। अदालत में 28 गवाहों ने गवाही दी, जिसमें कई गवाहों ने बताया कि उन्हें धमकाने की कोशिश की गई थी। कोर्ट कार्यवाही के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी जेल में रहते हुए भी गवाहों को डराने का प्रयास कर रहे थे। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने गवाहों की सुरक्षा बढ़ा दी थी और कोर्ट परिसर के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था।
फैसले के दिन आरोपियों ने कोर्ट में हंगामा किया और पुलिस की मौजूदगी में मीडिया को अपशब्द कहे। इसके बावजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और उन्हें कोर्ट से बाहर ले जाया गया। मामले की जांच और सुनवाई के दौरान पुलिस और अभियोजन पक्ष की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और कोर्ट तक सभी सबूत सुरक्षित ढंग से प्रस्तुत किए।