छत्तीसगढ़

CG – बीजेपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ द्वारा निकाली गई भब्य तिरंगा यात्रा कौडिया से शुरू होकर यहाँ हुई ख़त्म जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//दिनांक 14 अगस्त दिन गुरुवार क़ो हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जयरामनगर मंडल के ग्राम कौड़िया शिव मंदिर से तिरंगा यात्रा निकाला गया जो कौड़िया से स्टार्ट होकर जगमल चौक बिलासपुर गांधी चौक होते हुए नेहरू चौक में संपन्न हुआ जिसमें रूप मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश सूर्या जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा एवं राज्यवर्धन कौशिक प्रभारी मंडल अध्यक्ष विरेंद्र पटेल महामंत्री आशीष बाकरे व श्यामलाल पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहें इनके साथ क्षेत्र के लोंग भारी संख्या में उपस्थित रहें।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों नें तिरंगा यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा यात्रा आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व अर्पण कर चुके ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का महापर्व है। तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है, जिसे हर भारतीय को अपने घरों पर शान से फहराना चाहिए। यात्रा हर भारतीय के दिल में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति समर्पण, देशभक्ति व सद्भावना को उजागर करता है।

वहीं विरेंद्र पटेल नें बताया कि गुरुवार को मस्तूरी विधानसभा बिलासपुर शहर क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा का नेतृत्व चंद्रप्रकाश सूर्या द्वारा किया गया। तिरंगा यात्रा कौड़िया से शुरू हुई और अनेक गांवों शहरी क्षेत्र से होते हुए बिलासपुर में संपन्न हुई।

Related Articles

Back to top button