CG – एएसआई पर जानलेवा हमला : डिप्टी सीएम के दौरे के मद्देनजर ड्यूटी पर था तैनात, ट्रक चालक ने राॅड से सिर पर किया वार, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडे ने आरोपी ट्रक चालक को सड़क से वाहन हटाने के लिए कहा था। इतनी सी बात पर आक्रोश होकर आरोपी चालक ने राॅड से वार कर एएसआई को घायल कर दिया। खून से लथपथ एएसआई को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल कुम्हारी हाईवे ढाबा के पास सड़क पर एक ट्रक खड़ा था। इस सूचना पर ट्रक को हटवाने के लिए सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडे पहुंचे थे। एएसआई सुशील पांडे ने ट्रक चालक को वाहन हटाने को कहा। इतने में ट्रक चालक पुलिसकर्मी से बहस करने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपी चालक ने सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडे के सिर में रॉड से वार कर दिया।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अन्य जवान मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर ASI को गंभीर हालत में कुम्हारी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है।
सुशील पांडे की स्थिति सामान्य है। प्रार्थी ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में धारा 296,351(3), 109, 121(2), 132, 221, 224 बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।