अनेक उत्कृष्ट कार्यों के लिए आलोक विश्वास हुए सम्मानित, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान लखनलाल देवांगन वाणिज्य,उद्योग एवं श्रम मंत्री छ.ग.शासन रहे उपस्थित,देखे पूरी जानकारी……
नयाभारत कोरबा स्वतंत्रता दिवस को आज कोरबा मुख्यालय में वाणिज्य,उद्योग एवं श्रम मंत्री छ.ग शासन लखन लाल देवांगन की
उपस्थिति में जिला प्रशासन द्वारा बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में बाॅंकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में कार्यरत स्वच्छता सुपरवाइजर आलोक विश्वास को अनेक उत्कृष्ट कार्यों के लिए वाणिज्य,उद्योग एवं श्रम मंत्री छ.ग शासन लखन लाल देवांगन एवं कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने स्मृति चिन्ह सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं उत्साह वर्धन किया गया।
नवगठित नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा में कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई हैं जिसमें एक नाम आलोक विश्वास का है जिन्हें स्वच्छता सुपरवाइजर की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दे मिली जिम्मेदारी की निर्वहन के लिए अपने कार्य में समर्पित होकर आलोक ने कार्य किया है। आज के कार्यक्रम में कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत,कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी,बीजेपी कोरबा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी,विभागीय कर्मचारियों सहित आम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।