छत्तीसगढ़

CG शिक्षक सस्पेंड : ऑनलाइन मार्केटिंग का प्रचार करना शिक्षक को पड़ा भारी,शिक्षक निलंबित,देखे आदेश…

डेस्क : महासमुंद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में पदस्थ शिक्षक रूपानंद पटेल को ऑनलाइन मार्केटिंग का प्रचार-प्रसार करना महंगा पड़ गया। शिक्षा विभाग ने शासकीय सेवा के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया है। रूपानंद पटेल पर आरोप था कि वे शासकीय सेवा में रहते हुए निजी कंपनी ASR ऑनलाइन मार्केटिंग का प्रचार कर रहे थे।

इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वे हार पहने हुए कंपनी के प्रचार में शामिल दिखाई दिए। वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की। निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक रूपानंद पटेल का मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय सरायपाली निर्धारित किया गया है।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि शासकीय कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की निजी व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति नहीं है, और इस तरह के कृत्य नियमों का उल्लंघन माने जाते हैं

Related Articles

Back to top button