CG JOB ALERT : 8वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, 400 पदों पर होगी भर्ती, यहां होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, देखें डिटेल….
राजनांदगांव। बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। कल यानी 9 जनवरी 2025 को 10.30 बजे से 03.00 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन राजनांदगांव जिले के जनपद पंचायत छुरिया में किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से 400 सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ आ सकते हैं।
आपको बता दें, कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र राजनांदगांव द्वारा जनपद पंचायत स्तर पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है, इसी कड़ी में प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और अन्य पद शामिल हैं।
वहीं इस संबंध में जिला रोजगार एवं रोजगार मार्गदर्शन केंद्र की यंग प्रोफेशनल शुभि जग्गी ने बताया, कि 9 जनवरी को जनपद पंचायत छुरिया में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है, इस कैंप में एक नियोजक को आमंत्रित किया गया है। जिसमें 400 सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद रहेंगे। इस प्लेसमेंट कैंप में आठवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं समय एवं स्थान पर अपने सभी शैक्षणिक योग्यता के संपूर्ण प्रमाण पत्र, जिसमें आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, एवं रोजगार पंजीयन कार्ड को साथ लाकर इसकी सुविधा का लाभ ले सकते हैं।