छत्तीसगढ़

CG – एक पेड़ मां के नाम स्वतंत्रता दिवस पर धरती मां को हरा-भरा बनाने चला अभियान मांगामार व माखनपुर हाईस्कूल में पंचायत प्रतिनिधि वन अमला व शिक्षक-छात्राओं ने मिलकर रोपे पौधे पढ़े पूरी ख़बर

कोरबा//आजादी की 79वीं वर्षगांठ अवसर पर वन विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों एवं शिक्षक- छात्रों ने साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूलों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढाना और स्कूली बच्चों को भी इससे जोड़ना तथा देश की आजादी के पर्व को विशेष रूप से मनाना था।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओ का संदेश देते हुए ग्राम मांगामार एवं माखनपुर हाईस्कूल में वन विभाग व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मिलकर एक पेड़ मां के नाम पर पौधे रोपे गए। जिसमे स्कूली बच्चों से भी पौधारोपण कराया गया ताकि वे पर्यावरण संरक्षण से जुड़े और इसके संरक्षण के आंदोलन को और प्रभावी एवं गतिशील बनाने में सक्रिय योगदान निभाएं। मांगामार हाईस्कूल प्रांगण में सर्वप्रथम ग्राम सरपंच एवं सरपंच संघ के पाली ब्लाक अध्यक्ष छत्रपाल सिंह राज,उपसरपंच उमाशंकर कश्यप,सभी पंचगण, सचिव और शाला के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण तथा चैतमा वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश कुर्रे और वन कर्मचारीगण ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए व तिरंगा फहराकर राष्ट्र को याद किया। जिसके बाद स्कूल परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी ने मिलकर एक- एक पौधे अपनी मां के नाम रोपे। इस अभियान के तहत अमरूद, आम, नारंगी, आंवला, जामुन और छायादार के विभिन्न पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सरपंच छत्रपाल सिंह राज ने कहा कि इस पहल को प्रधानमंत्री के आह्वान पर अमल में लाया जा रहा है। दरअसल लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है, और तापमान में वृद्धि हो रही है। इसीलिए पीएम मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान लोगों से एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर एक एक पेड़ लगाने की अपील की थी। जिसके तहत आज आजादी की 79वीं वर्षगांठ मनाने के साथ ही साथ हाईस्कूल परिसर में अनेकों पौधे भी लगाए गए। जो न केवल पर्यावरण को समृद्ध करेंगे बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी धरोहर भी छोड़ेंगे। वहीं वन परिक्षेत्राधिकारी दिनेश कुर्रे ने कहा कि पेड़ लगाना बहुत ही अच्छी पहल है, परन्तु पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करना बड़ी बात है। लोग अत्याधिक पौधे लगाकर उसकी देखरेख करने भूल जाते है। इसलिए एक पेड़ मां के नाम एक बहुत ही अच्छी पहल है, पेड़ की देखभाल भी मां की तरह ही करनी होगी। तब ही पेड़ लगाने का उद्देश्य पूरा होगा। साथ ही स्कूली छात्र- छात्राओं को लगाए गए पेड़ की बेहतर देखभाल करने कहा। इसी तरह माखनपुर हाईस्कूल में भी ग्राम सरपंच प्रेमलता पोर्ते, तत्कालीन सरपंच मनोजपाल पोर्ते, पंचगण, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम, चन्द्रभवन सिंह कोराम, प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र- छात्राएं, वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय लकड़ा एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और शहीदों को नमन किया गया। तत्पश्चात एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उपस्थित सभी जनों ने पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां सरपंच प्रेमलता पोर्ते ने कही कि देश के पीएम ने मन की बात के 101 एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया, क्योंकि दुनिया मे सबसे अनमोल रिश्ता मां से होता है। हम सबके जीवन मे मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। माँ हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन पोषण करती है। पीएम मोदी के अपील के बाद पूरे देश मे लोग मां के नाम पेड़ लगा रहे है। प्रकृति के प्रति हम सभी को अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रकृति का संरक्षण अपनी जिम्मेदारी मानकर हम सभी को एक पौधा मां के नाम की भावना से जरूर लगानी चाहिए। जिनमे पीपल का पेड़ जो 24 घँटा आक्सीजन देता है, नीम का पेड़, हर्रा, बहेड़ा, आंवला जैसे गुणकारी पौधे लगाएं। सभी को पेड़ लगाना बहुत आवश्यक है। वन परिक्षेत्राधिकारी संजय लकड़ा ने कहा कि पेड़ कम होने से गर्मी के दिनों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, इस साल तो रिकार्ड तोड़ गर्मी पूरे देश मे पड़ी है, पारा 50 डिग्री पहुँच गया था, पूरे विश्व मे गर्मी से मरने वालों की संख्या बहुत बढ़ गई है और वर्तमान मौसम में भी तापमान में बढ़ोतरी है। ऐसे समय मे बहुत आवश्यक हो जाता है कि हम सभी पेड़ लगाएं। आज वृक्षारोपण अभियान में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जनप्रतिनिधि और शिक्षकगण व हमारे वन अमला भी शामिल हुआ। इन सभी को बहुत- बहुत धन्यवाद। माखनपुर के हाईस्कूल परिसर में 15 अगस्त के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों ने भी अपना योगदान दिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

Related Articles

Back to top button