CG – उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ पू.मा.शाला गोपालपुर में हुआ ध्वजारोहण सम्मानित किए गए स्कूल के सभी टॉपर्स सरपंच और सचिव नें भी नगदी पुरस्कार से बच्चों को नवाज़ा पढ़े पूरी ख़बर
जोंधरा//15 अगस्त को पू.मा.शाला गोपालपुर में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राहुल केंवट (सरपंच गोपालपुर) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जीवन केंवट एस.एम.सी सदस्य,पंच,गोविंद यादव सचिव,गुलाल प्रसाद साहू प्रधान पाठक,रोहित कुमार प्रजापति शैक्षिक समन्वयक राजकुमार ध्रुव,कमलेश धिरहे,लता साहू,नरेश,शिक्षक एवं गांव के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहें।
विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का गुलाल लगा कर किया गया सम्मान.
सत्र 2024-25 की परीक्षाफल कक्षा आठवी में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सरपंच राहुल केंवट द्वारा क्रमशः ₹ 1000, ₹500 एवं ₹ 300 गुलाल प्रसाद साहू प्र.पाठक द्वारा ₹500,₹300,₹200, रोहित कुमार प्रजापति द्वारा शिल्ड ,मेडल, कुछ नगद राशि से जागृति यादव, निधी ,यामिनी पटेल को सम्मानित किया गया।
कक्षा सातवी,छठवी के (प्रथम,द्वितीय, तृतीय) विद्यार्थी को गुलाल प्रसाद साहू प्र.पाठक द्वारा ₹ 101, रोहित कुमार प्रजापति द्वारा शील्ड,मेडल,कुछ नगद राशि से सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ठ विद्यार्थी जागृति यादव को कमलेश कुमार धिरहे द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ माता का सम्मान रोहित कुमार प्रजापति द्वारा जागृति के माता सुमन यादव को मेडल श्रीफल कुछ नगद राशि से सम्मानित किया गया।
पंचायत सचिव गोविंद यादव द्वारा विद्यालय को ₹11000 की सहायता राशि दिया गया जिस पर विद्यालय परिवार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर हमारे पू.मा.विद्यालय गोपालपुर (न.प्राथ.गोपालपुर)के दीपक कुमार कंवर सहा.शिक्षक को जिला स्तरीय सम्मान उपमुख्य मंत्री,कलेक्टर के हाथो सम्मानित किया गया जिनको विद्यालय परिवार की ओर से बधाई और शुभकामनायें दी गई।
सरपंच राहुल केंवट द्वारा विद्यार्थीयों को संबोधित किया गया जहाँ उन्होंने बच्चों को कहा अच्छे से पढ़ाई करने समय मे विद्यालय आने और स्कूल का रूल्स का अनुकरण करने की बात कहीं,
अतिथियों के स्वागत एवं आभार प्रदर्शन प्रधानपाठक नरेंद्र सिंह मरकाम द्वारा किया गया ।