CG – उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया 15 अगस्त जिला जनपद सदस्य हुए बतौर अतिथि शामिल प्रिंसिपल भी अच्छे कार्य के लिए नवाजे गए पढ़े पूरी ख़बर
मल्हार//शासकीय सरदार तारासिंह बुद्धसिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में 15 अगस्त के पावन उपलक्ष्य पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए । सर्वप्रथम प्रभात फेरी,झंडा रैली निकालकर सरपंच डॉक्टर दीपक लहरे एवं वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे,जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे की उपस्थिति में सत्र 2025 में मेरिट आए छात्राओं कुमारी दुर्गा केंवट,कुमारी स्नेहा जोरेल,कुमारी ऋतु केंवट को प्रमाण पत्र साथ ही सहयोग राशि देकर के सम्मानित किया गया। तत्पश्चात शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के भारत थवाईत,बालमुकुंद वैष्णव,दीपक लहरे,दीपक कुमार गुप्ता,बहोरिक केंवट,राम झूल केंवट,गोमती भैना,रामकुमार साहू सहित उत्कृष्ट सदस्यों का सम्मान किया गया। बच्चों की रंगारंग आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आईटी कक्ष का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे,जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे ,सरपंच दीपक लहरे सहित उपस्थित सदस्यों के द्वारा किया गया। प्राचार्य काशीराम रजक का सम्मान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,सरपंच एवं पंचायत,उपस्थित ग्राम-वासियों के द्वारा शाला संचालन एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बावरे एवं ज्वाला बंजारे के द्वारा कहा गया शासकीय संस्थाओं में अगर हर जगह इसी तरह के गतिविधियां संचालित हो,सबको लेकर शाला विकास की संकल्प हो तो निश्चित रूप से शासकीय स्कूलों का कायाकल्प संभव हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र सिंह महिलांगे,कल्पना टंडन द्वारा किया गया एवं आभार प्रकाश कुमार कौशिक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य गण,समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।