CG – छत्रपति शिवा जी स्कूल में सभी विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा किया गया पुरे गाँव का भ्रमण प्रिंसिपल के साथ पूरा स्टॉफ रहा साथ पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//15 अगस्त को भटचौरा स्थित छत्रपति शिवा जी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटचौरा में तिरंगा यात्रा निकाला गया जो गाँव के बाजार चौक से शुरू होकर पुरे गाँव के हर मोहल्ले से गुजरी जिसका समापन स्कूल के पास हुआ जिसमें मुख्य रूप से स्कूल के सभी शिक्षक प्रिंसिपल व बच्चें शामिल रहें।
इस अवसर पर प्रिंसिपल मोहित नें तिरंगा यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा यात्रा आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व अर्पण कर चुके ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का महापर्व है। तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है, जिसे हर भारतीय को अपने घरों पर शान से फहराना चाहिए। यात्रा हर भारतीय के दिल में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति समर्पण, देशभक्ति व सद्भावना को उजागर करता है।
उन्होंने आगे बताया कि जब बात तिरंगे की आन बान और शान की होती है तब पुरे देश क़ो एक हो जाना चाहिए हम सभी क़ो राष्ट्र प्रथम की भावना सोंच रखनी चाहिए और पुरे विश्व क़ो पता चलना चाहिए की भारत में रहने वाले एक एक इंसान अपने देश भारत के लिए एक जुट है बात देश की आती हो तो सब क़ो मर मिटने क़ो तैयार रहना चाहिए,ज़ब देश की तिरंगे क़ो उठा कर चलने का मौका मिलता है तब बहुत उत्साहित होता हूं।