CG – गिधपुरी और खपरी (ओ) में राशन कार्ड बनवाने चॉइस सेंटर संचालक कर रहा ग्रामीणों से लूट तीन हजार से 3500 की अवैध वसूली जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//पचपेड़ी तहसील के ग्राम पंचायत गिधपुरी में एक चॉइस सेंटर संचालक द्वारा ग्रामीणों को राशन कार्ड के नाम पर खूब लूटा जा रहा है ग्रामीणों से उनके द्वारा स्टेटस डाल डालकर यह कहा जाता है कि वह राशन कार्ड बनवाता है उसकी ऊपर अच्छी खासी पकड़ है और ग्रामीण इसके झांसे में आकर इसको 3000 से ₹3500 प्रत्येक राशन कार्ड का दे रहे हैं यह मामला कई महीनो से चल रहा है चॉइस सेंटर संचालक कंप्यूटर की जानकारी होने का पूरा फायदा उठा रहा है जो लोग खुद मस्तूरी जनपद जाकर राशन कार्ड बनवा लेते हैं और पीडीएफ आने में थोड़ी भी देरी होती है उनको यह पीडीएफ निकलवा कर भी दे देता है पर पैसा उतना ही लेता है जितना एक राशन कार्ड का इसने तय कर रखा है यह पूरा मामला सुर्खियों में तब आया जब एक ग्रामीण खुद ही अपना राशन कार्ड बनवाने मस्तूरी जनपद आया था उसका राशन कार्ड कंप्लीट हो चुका था लेकिन पीडीएफ मिलने में देरी हो गई जिसके बाद राशन कार्ड बनवाने वाला ग्रामीण चॉइस सेंटर संचालक के पास पहुंचा और उसने अपनी सारी समस्या बताई तब चॉइस सेंटर संचालक ने कुछ दिनों बाद उसका पीडीएफ उस ग्रामीण को दे दिया और एक नया राशन कार्ड बनाने का पैसा जितना लेता है मतलब 3000 से 3500 के बीच वह उस ग्रामीण से ले लिया बाद में ग्रामीण को पता चला कि उसका राशन कार्ड फ्री में बना है तब यह मामला पूरे गांव में फैलने लगा और मीडिया में भी आ गई आपको बताते चले कि राशन कार्ड बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क सरकार या अधिकारी नहीं लेते यह पूरी तरह से फ्री ऑफ कॉस्ट है पर कुछ दलाल और चॉइस सेंटर संचालक ग्रामीणों से राशन कार्ड बनवाने के बदले जमकर अवैध वसूली कर रहे हैं देखना होगा इन पर खाद्य विभाग में बैठे अधिकारी कब कानूनी कार्रवाई करते हैं और कब इनको सलाखों के पीछे भेजा जाता है।