जन्माष्टमी पर्व पर झांकियां कार्यक्रम में विधायक कोठारी ने की शिरकत
भीलवाड़ा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाऊंडेशन, शाखा- हरणी महादेव रोड़ के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आकर्षक झांकियों जैसे बाल गोपाल की झांकी, श्री कृष्ण रासलीला, गोवर्धन पर्वत की झांकी, श्री कृष्ण सुदामा नृत्य नाटिका, एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया। खांडल विप्र विकास ट्रस्ट, नीलकंठ महादेव मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अशोक कोठारी को आमंत्रित किया गया। विधायक ने द्वीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। विधायक कोठारी के साथ पूर्व पार्षद कैलाश कृपलानी, पूर्व पार्षद मुकेश शर्मा, पूर्व नगर परिषद सभापति श्रीमती मंजू पोखरना, पार्षद आशा शर्मा एवं समाजसेवी गजानंद बजाज ने भी श्री कृष्ण झांकियों के दर्शन किये तथा कार्यक्रम स्थल पर आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम का आनंद उठाया। प्रस्तुत झांकियां में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।