CG Action on Stunt Bikers: सोशल मीडिया पर बाइक स्टंट शो दिखाने लोगों को बुलाया,पर आ धमकी पुलिस,फिर जो हुआ….

डेस्क : नवा रायपुर में बाइक और कार में स्टंट करने वाले युवकों ने जोर-शोर से सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किया। इसमें दावा किया गया कि खतरनाक बाइक स्टंट देखने के लिए 15 अगस्त की शाम नवा रायपुर जरूर पहुंचे। इसके लिए पुराने शो की वीडियो भी डाली गई। पोस्ट वायरल होते हुए पुलिस तक पहुंच गई। दरअसल, 15 अगस्त की सुबह नवा रायपुर में जहां शो होने वाला था, वहां चारों ओर पुलिस का घेरा बन गया।
सादी वर्दी में पुलिस को तैनात किया गया। जैसे-जैसे वहां बाइकर्स पहुंचते गए पुलिस उन्हें पकड़ती रही। कुछ ही घंटे में 128 बाइक और 6 कारों को जब्त कर लिया गया। इतना ही नहीं खतरनाक स्टंट दिखा रहे 9 युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
बाइक स्टंट करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई के लिए डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर और गुरजीत सिंह 5 निरीक्षक, 20 यातायात बल, राखी और मंदिरहसौद थाने के पुलिस वाले और क्रेन के साथ मौके पर पहुंचे। नवा रायपुर में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले, हुड़दंग करने वाले और लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले सभी चालकों की गाड़ियों को जब्त कर लिया गया।
इन सभी गाड़ियों पर कार्रवाई कर सोमवार को कोर्ट भेजा जाएगा। गाड़ी मालिकों को कोर्ट में जुर्माना भरकर गाड़ी छुड़ानी होगी। वहीं, स्टंट करते एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। उसे शरीर पर कई जगह चोट लगी। उसका इलाज चल रहा है।
ये हैं गिरफ्तार स्टंटबाज, कोर्ट में पेश होंगे, जुर्माना भी तगड़ा
स्टंट करने वाले सागर भारती (22 साल) छतौना. शेखर निषाद (24) परसदा. दानिश कुरैशी (18) बरौंदा. मुकेश चंद्राकर (21) रामेश्वर नगर भनपुरी. विशाल चंद्रवंशी उर्फ विक्की (23) शिव मंदिर के पास सिलतरा. एवज देवांगन उर्फ एजे (21) बुधवारी बाजार बीरगांव. तुषार निषाद (21) अछोली उरला. रवि बैरागी (24) अशोक नगर साईंनाथ गुढ़ियारी. टिकेश्वर साहू (23) डॉ. राजेंद्र नगर उरला को गिफ्तार किया गया है।
पुलिस ने साफ कहा कि स्टंटबाजी कर वीडियो सोशल मीडिया में डालना बहुत खतरनाक है। इससे दूसरे युवक भी गुमराह होकर जानलेवा स्टंट करने लगते हैं। वहीं कोरबा में स्वतंत्रता दिवस पर भी हुड़दंगी बाइकर्स ने जमकर उत्पात मचाया है। SECL कॉलोनी और मानिकपुर चौकी क्षेत्र में दर्जनों बाइकर्स ने मॉडिफाइड साइलेंसर से धमाका कर पटाखे फोड़े और लोगों की शांति भंग की, लेकिन उनकी यह हरकत उस समय भारी पड़ गई जब वे मुडापार हेलीपैड के पास ही पटाखों से शोर मचा रहे थे। उसी समय वहां नजदीकी स्वामी आत्मानंद स्कूल में कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी और वन विभाग के अधिकारी पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद थे। शोर सुनकर तुरंत पुलिस और वनकर्मियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस को देखते ही बाइकर्स में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन 8 आरोपी पकड़े गए। (Action on Stunt Bikers)
पुलिस ने उनका पैदल जुलूस निकाला और मानिकपुर चौकी ले जाकर बाइकों के मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए। इधर, जांजगीर-चांपा के पामगढ़ क्षेत्र में स्टंटबाज युवकों का खतरनाक कारनामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शराब के नशे में धुत युवक स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठकर बीच सड़क पर खुलेआम स्टंटबाजी करते नजर आए। मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े की गई इस हरकत का वीडियो देखते ही देखते आग की तरह फैल गया। लगातार पुलिस कार्रवाई के बावजूद स्टंटबाजों में कानून का कोई डर नजर नहीं आता है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में न सिर्फ चालान और बाइक जब्ती की कार्रवाई होगी, बल्कि जरूरत पड़ी तो युवकों पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए जाएंगे। (Action on Stunt Bikers)