छत्तीसगढ़

CG – ग्राम पंचायत मरघट्टी के प्राथमिक स्कूल,हाईस्कूल स्कूल एवं पंचायत भवन प्रांगण में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिये…

आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मेरे गृह ग्राम पंचायत मरघट्टी के प्राथमिक स्कूल,हाईस्कूल स्कूल एवं पंचायत भवन प्रांगण में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिये।

सक्ति। नवीन जिला सक्ति, मालखरौदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मरघट्टी में इस अवसर पर ग्राम पंचायत मरघट्टी के सरपंच कन्हैया लाल चौहान,एवं सचिव महेंद्र सिंह चंद्रा,उप सरपंच पंच गण,स्कूल के शिक्षक गण,छात्र-छात्रायें सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। और हसौद ब्लॉक के कांग्रेस कामेटी के अध्यक्ष नेता कुशल कश्यप जी शामिल रहे और पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा लम्बोदर चंद्रा जी शामिल रहे।

ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया तथा उपस्थित जनसमुदाय ने देशभक्ति के रंग में रंगकर आज़ादी के महानायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सरपंच ने अपने संबोधन में देश की स्वतंत्रता में ग्रामवासियों की भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज़ादी की रक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक को सजग और उत्तरदायी बनना होगा।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता और भाषण की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें देखकर उपस्थितजन भावविभोर हो उठे। “स्वतंत्रता का मूल्य” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत विचार रखे।

ग्रामवासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विद्यालय एवं पंचायत समिति के सहयोग की सराहना की।

Related Articles

Back to top button