CG – हरवेल में शान से लहराया तिरंगा…

हरवेल में शान से लहराया तिरंगा
फरसगांव/हरवेल। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल प्रांगण में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। नया भारत थीम आधारित स्वतंत्रता दिवस में बरसात भी बच्चों के उत्साह को कम नहीं कर सका। प्रभात फेरी शा.उ.मा.वि.हरवेल से प्रारंभ होकर बालक आश्रम, आंगनबाड़ी क्रमांक 1, स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक, माध्यमिक शाला, ग्राम पंचायत से होते हुए आंगनबाड़ी क्रमांक 2 , कन्या छात्रावास में क्रमशः नामित अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण करते हुए पुनः हाई स्कूल प्रांगण में उपस्थित हुए।
जहां शा.उ.मा.वि. हरवेल के शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धन्नू राम पटेल जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सरपंच महेश नेताम, जनपद सदस्य सुषमा मरकाम, पनकू राम मरकाम,दिनेश मरकाम, सोमनाथ मरकाम, सोप सिंह नेताम, हरवेल संकुल प्राचार्य जयराम मरकाम, वरिष्ठ व्याख्याता शंभू सूर्यवंशी,रामसाय नाग, संकुल समन्वयक पुरुषोत्तम नायक, भुनेश्वर नेताम, सुकमोतीन नेताम और प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। बारिश के व्यवधान के चलते विद्यालय के अंदर में छात्र–छात्राओं का कार्यक्रम और अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता के महत्व को जोर दिया गया। कार्यक्रम में हा.से. के शाला नायक ऋतु का अंग्रेजी में दिया गया भाषण,अभिषेक और माध्यमिक शाला की नमिता द्वारा दिया गया भाषण आकर्षण रहा।