CG-NHM कर्मचारी कल से रहेंगे हड़ताल पर,पढ़िए कर्मचारियों की 10 सूत्रीय प्रमुख मांगें…

डेस्क : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 16 हजार से अधिक कर्मचारी सोमवार 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर जाएंगे। इस हड़ताल की वजह से आपातकालीन सेवाएं (Emergency Services) भी बंद रहेंगी। कर्मचारी संगठन ने पहले ही कलेक्टर, सीएमएचओ और बीएमओ को इसकी सूचना दे दी है।
कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगें पूरी न होने से नाराजगी
एनएचएम कर्मचारी संघ का कहना है कि उनकी 10 सूत्रीय मांगें (Demands of NHM Employees) जैसे –
संविलियन/स्थायीकरण (Regularization of Employees)
पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना (Public Health Cadre)
ग्रेड पे निर्धारण (Grade Pay Fixation)
लंबित 27% वेतन वृद्धि (Salary Hike)
कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता (Transparent Evaluation System)
अनुकम्पा नियुक्ति (Compassionate Appointment)
न्यूनतम 10 लाख कैशलेस बीमा (Cashless Medical Insurance)
पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इस कारण कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल (Pen Down Strike) करने का निर्णय लिया है।
आपातकालीन सेवाएं भी रहेंगी ठप
इस बार एनएचएम संघ ने साफ कहा है कि हड़ताल के दौरान SNCU यानी Special Newborn Care Unit सहित सभी आपातकालीन सेवाएं (Emergency Healthcare Services) भी बंद रखी जाएंगी। इससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था (Healthcare System in Chhattisgarh) पर बड़ा असर पड़ सकता है।