छत्तीसगढ़

CG – रोटरी क्लब जगदलपुर ने मनाया स्वतंत्रता दिवस…

रोटरी क्लब जगदलपुर ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

जगदलपुर। रोटरी क्लब जगदलपुर ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस अनोखे तरीके से मनाया। इस अवसर पर रोटरी क्लब जगदलपुर ने बच्चों के लिए आकर्षक झूले बनवाए और उन्हें धुरगुड़ा प्राथमिक विद्यालय में स्थापित किया।

उद्यान का नाम पुष्पी वाटिका रखा गया जो स्वर्गीय पुष्पी अग्रवाल की स्मृति में बनाया गया है इसके साथ 50 फलदार पौधों का पौधारोपण किया, बच्चों को मिठाइयाँ एवं तोहफे भी दिए। इस कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष राहुल जैन,सचिव अमरदीप सोढ़ी,अर्चना जैन,कमल सेठी, सौरभ अरोड़ा, कुलजीत सिंह,निखिल दीवान,मनोज थॉमस,अंकित अग्रवाल,मोहित गोंदी,अयाज चामड़िया,संजय बथवाल,प्रकाश चावड़ा,विवेक जैन, सुनील जैन,नितेश चौहान,संदीप पारेख,मनिहार मद्दी,आसिफ़ ख़ान ,विवेक सोनी एवं रोटरी सदस्य उपस्थित रहे।”

Related Articles

Back to top button