CG – बुलडोजर एक्शन : प्रार्थना घर पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, इस वजह से किया….

बिलासपुर। जिले में एक बार फिर प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है। भरनी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए प्रार्थना घर को बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया। करीब 5 डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था।
बता दें कि बीते दिनों हिंदू संगठन और पुलिस ने प्रार्थना घर में दबिश दी थी, जहां प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। इसके बाद आज राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा कर बनाए गए प्रार्थना घर को तोड़ दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।
एक माह पहले हुआ था खुलासाएक महीने पहले हुए खुलासे के बाद ग्राम पंचायत की अनुशंसा पर प्रशासन ने भरनी में चल रहे धर्मांतरण के केंद्र चर्च को जमीदोज कर दिया है। इस अवैध धर्मांतरण के हब को तोड़ने पहुंचे प्रशासन के साथ पुलिस बल और बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग मौजूद रहे। चल रहे कार्रवाई पर ईसाई धर्म अपना चुके महावीर सूर्यवंशी के परिवार का कहना है कि, उन्होंने अपनी मर्जी से ईसाई धर्म को अपनाया है, पर किसी को धर्मांतरण के लिए प्रेरित नहीं किया।
किराए के मकान में चल रहा था धर्मांतरण का खेलवहीं 11 अगस्त को बिलासपुर से धर्मांतरण का मामला सामने आया था। जहां सरकंडा पुलिस के साथ बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोगों ने बंधवा पारा में चल रहे धर्मांतरण के केंद्र में छापामारी किया है। जहां एक ब्राह्मण समाज की महिला पास्टर संध्या तिवारी 10 से 12 लोगों को प्रार्थनासभा के आड़ में धर्मांतरण का पाठ पढ़ा रही थी।
प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरणसरकंडा पुलिस ने पास्टर संध्या तिवारी समेत दो और महिलाओं को गिरफ्तार कर धार्मिक सामग्री को जब्त किया है, साथ ही पूछताछ जारी है। बिलासपुर में लगातार प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण का भांडाफोड हो रहा है। पिछले तीन महीने में तो बिलासपुर से करीबन 30 से अधिक मामला सामने आ चुका है। जिसमें रविवार को सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के प्रगति नगर में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के बच्चियां और महिलाएं एक किराए के मकान में चल रहे प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण में बड़ी संख्या में शामिल थीं।
मौके पर पहुंची पुलिस और हिंदू संगठन के लोगहिंदू संगठन के टास्क फोर्स को इसके भनक लगी तब जाकर इसका भांडाफोड हुआ और सिरगिट्टी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया। वहीं सोमवार को सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवा पारा के एक किराए के मकान में फिर से धर्मांतरण का कार्य चल रहा था। चंद्रिका बाई सूर्यवंशी के घर एक ब्राह्मण समाज की महिला पास्टर संध्या तिवारी प्रार्थना सभा के आड़ में 10 से 12 महिलाओं का ब्रेन वॉश कर रही थी। इसकी जानकारी लगते ही सरकंडा पुलिस और हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। सरकंडा पुलिस ने घर के अंदर चल रहे प्रार्थनासभा के आड़ में धर्मांतरण के मामले में पास्टर संध्या तिवारी समेत दो अन्य महिलाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।
पुलिस ने मकान को किया सीलगौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बड़ा मुद्दा बन गया है। बिलासपुर जिले के किराए के मकान में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मकान को सील कर दिया है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
दबाव बनाकर किया जा रहा धर्मांतरणजानकारी के अनुसार, प्रगति नगर वार्ड 10 के निवासी सागर सिंह ठाकुर ने थाने में धर्मांतरण की शिकायत दर्ज की। 10 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रगति नगर गली नंबर 2 प्रतिमा अल्फ्रेड के मकान में किरायेदार सरस्वती कुर्रे की बेटी संगीता श्रीवास, दामाद पवन श्रीवास अपने अन्य साथी मुकेश हथठेल, एनी रोज के साथ मिलकर मोहल्ले के रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर हिन्दू धर्म के नव युवतियों को बहला-फुसलाकर प्रलोभन देकर, दबाव बनाकर धर्मांतरण किया जा रहा है। प्रार्थना सभा का आयोजन कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा हैं।
मकान को सील कर कार्रवाई की गईसूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और हंगामा किया। मामले में पुलिस ने धारा 299, 353(1)(सी) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मांग पर पुलिस ने मकान को सील कर दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि, प्रार्थना सभा आयोजन कराने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही मकान को भी सील करने की कार्रवाई की गई है।