छत्तीसगढ़

CG – महामाया पार्क कॉलोनी मंगला बिलासपुर में धूम धाम से मनाया गया जन्माष्टमी हांडी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//महामाया पार्क कॉलोनी मंगला बिलासपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बीते रविवार को कॉलोनीवासियों द्वारा मटकीफोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कॉलोनी के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया छोटे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा के वेशभूषा में तैयार होकर दही हांडी फोड़ी । बैंड ताशे की धुन पर सभी बच्चे और युवा थिरके। अंत में भगवान श्रीकृष्णराधा मंदिर में पूजा पाठ करके कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रिजेश ठाकुर,अभिषेक गुप्ता,संदीप साहू, दिग्विजय सिंह क्षत्री,हरीश साहू ,पवन गुप्ता,विनोद कौशिक,लक्ष्मण जायसवाल,शंकर वेल्गोअभिषेक चंदा , दिनेश ठाकुर,सनत पटेल, प्रिंस द्विवेदी , सौरभ तिवारी के साथ कॉलोनी के समस्त वरिष्ठजनों का सहयोग रहा।

दिग्विजय सिंह क्षत्रिय नें जन्माष्टमी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म का प्रतीक है, जिनका जन्म 5,000 साल पहले मथुरा में हुआ था। उन्होंने महाभारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और धर्म,कर्म और भक्ति का संदेश फैलाने के लिए जाने जाते हैं। कृष्ण के दिव्य जन्म का स्मरण करें सत्य, करुणा और न्याय के मूल्यों को बढ़ावा दें भगवद् गीता से उनकी शिक्षाओं को याद रखें,भक्तगण दिन भर उपवास (निर्जला या फल/दूध) रखते हैं और मध्य रात्रि की पूजा के बाद इसे तोड़ते हैं, जब माना जाता है कि कृष्ण का जन्म हुआ था। शिशु कृष्ण पूजा लड्डू गोपाल के लिए फूलों से सजे सुंदर झूले बिछाए जाते हैं और मध्य रात्रि में भक्तिपूर्ण पूजा-अर्चना की जाती है।

Related Articles

Back to top button