छत्तीसगढ़

CG -भगवान भरोसे मरीज : इस अस्पताल में महिला सुरक्षाकर्मी कर रही मरीजों का इलाज, गार्ड को इलाज का जिम्मा देकर डॉक्टर-नर्स हुए गायब, व्यवस्था हाल बेहाल…..

गरियाबंद। जिला अस्पताल से स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही और कुप्रबंधन का मामला सामने आया है। यहां डॉक्टर और नर्स के ड्यूटी से गायब रहने पर महिला सुरक्षा गार्ड मरीजों को इंजेक्शन लगा रही है। यह काम प्रशिक्षित नर्स या डॉक्टर का होना चाहिए, लेकिन अस्पताल की लापरवाही का खामियाजा मरीज और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। महिला सुरक्षा गार्ड के इंजेक्शन लगाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी अस्पताल में स्टाफ की कमी और लापरवाही की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन कभी भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब एक गार्ड द्वारा इंजेक्शन लगाने की घटना ने अस्पताल की अव्यवस्था और कार्य प्रणाली की पोल खोलकर रख दी है। लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर जिला अस्पताल में जब डॉक्टर और नर्स मौजूद नहीं होते तो मरीजों की जिंदगी किसके भरोसे है? क्या अब इलाज भगवान भरोसे है या फिर गार्ड के भरोसे? इस संबंध में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर वाय के ध्रुव का कहना है कि फोटो मैंने भी देखा है और तत्काल सख्त कदम उठाए जाएंगे। निश्चित रूप से यह घटना उचित नहीं है। संबंधित जनों को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button