धमतरी

गोविंद आला रे… नगरी में 40 फीट ऊंचाई पर लटकी दही हांडी को रायपुर की गोविंदा टोली ने फोड़ा…


धमतरी…सम्राट गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित भव्य हांडी फोड़ कार्यक्रम नगरवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा, हाई स्कूल का विशाल मैदान पब्लिक से खचाखच भरा रहा और हर ओर उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था। इस कार्यक्रम ने उपस्थित सभी दर्शकों मन मोह लिया…
क्रेन की सहायता से 40 फीट की ऊँचाई पर लटकी दही हांडी को लूटने के लिए रायपुर की गोविंदा टोली और स्थानीय युवाओं के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। रायपुर के टीम के द्वारा जैसे ही हांडी फोड़ा गया इस दौरान तालियों के करतल ध्वनियों से पूरा मैदान गुंजायमान हो गया दर्शक हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, जय घोष लगाने लगे युवा डीजे की धुन पर जमकर थिरकते नजर आए…
कार्यक्रम में रायपुर के विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार स्वरूप जेवर ज्वेलर्स एवं जीनियस पब्लिक स्कूल के संचालक मोहन सोनी जी द्वारा 31 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया, इसके अलावा राजमिस्त्री हरीश यादव द्वारा अपने स्वर्गीय पिता एवं भाई की स्मृति में गोविंदा टीम को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया…
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नान के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी विकाश बोहरा, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा जी, विधायक प्रतिनिधि सचिन भंसाली जी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका भावना बहन उपस्थित थी…

साथ ही नगरी नगर के व्यापारी भाइयों एवं नगर के प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभा कर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया…
कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्राट गणेश उत्सव समिति के सभी सदस्यों ने दिन-रात मेहनत कर इस वर्ष के ऐतिहासिक हांडी फोड़ कार्यक्रम को सफल बनाया। यह आयोजन नगर में सामूहिकता और भाईचारे का प्रतीक बन गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के बलजीत छाबड़ा अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, यशवंत साहू, ललित निर्मलकर, सौरभ नाग, द्रविड़ नाग, रूपनारायण साहू, विकास सोनी, यश संचेती, मिथिलेश कश्यप, रविंद्र साहू, निखिल नेताम, नीरज साहू, तरुण साहू आतिश देवांगन, नेहाल देवांगन, प्रशांत साहू, रोशन साहू, रूपेश साहू, नरेंद्र साहू का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button