छत्तीसगढ़

खराब ट्रांसफार्मर बदलने पर किसानों के चेहरे खिले।

कवर्धा/पंडरिया ब्लॉक के ग्राम सोनपुरी खार में खराब ट्रांसफार्मर बदलने के बाद किसानों और ग्रामीणों के चेहरे पर आई मुस्कान। समय पर कार्रवाई के लिए लोगों ने पंडरिया विद्युत विभाग और अधिकारियों का आभार जताया है।

दरअसल, पिछले कई दिनों से ग्राम सोनपुरी खार का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसके चलते किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही थी और ग्रामीणों को विद्युत सप्लाई बंद का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने इस समस्या की शिकायत विद्युत विभाग में की थी व उनके द्वारा मीडिया को भी अवगत कराया गया, उपरोक्त विषय को संवाददाता के द्वारा विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता डी. को दी।

जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लिया और विभागीय टीम को मौके पर भेजकर नया ट्रांसफार्मर लगवाया। विभाग की इस तत्परता से किसानों और ग्रामीणों को राहत मिली है।

ग्रामीणों का कहना है कि समय पर ट्रांसफार्मर बदलने से उनकी खेती-बाड़ी और रोजमर्रा की जिंदगी में फिर से रोशनी लौट आई है। उन्होंने विद्युत विभाग और खासतौर पर कार्यपालन अभियंता अशोक कुमार झा का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ग्रामीणों का मानना है कि यदि अधिकारी इसी तरह जनहित को प्राथमिकता देते रहें तो निश्चित रूप से जनता और प्रशासन के बीच विश्वास और मजबूत होगा व उन्हें दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button