CG – सड़क हादसे में उजड़ा परिवार : अनियंत्रित होकर लोहे के पोल से टकराई बाइक, पति की मौके पर ही मौत, पत्नी और बेटी की हालत गंभीर…..

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। यह घटना वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, हिरालाल अपनी पत्नी निशा सिंह और बेटी के साथ बाइक से अपने ससुराल रेगई गोवर्धनपुर गया था। कछिया लौटने समय वाड्रफनगर-बनारस मार्ग पर बाईपास रोड के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पोल टकरा गई। जिससे हिरालाल की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं हादसे में घायल मां-बेटी को वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर मर्चूरी में रखवा दिया है। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है।