छत्तीसगढ़

CG – ग्रामीण क्षेत्रों में धुमधाम के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व…

ग्रामीण क्षेत्रों में धुमधाम के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

दुसरे दिन जगह जगह पर विसर्जन का दौर चलता रहा

फरसगांव/बड़ेराजपुर। कोंडागांव जिले के केशकाल अनुविभाग अन्तर्गत विकासखण्ड बड़ेराजपुर के ग्राम पंचायत हरवेल स्थित स्कूल पारा और बाली पारा में भी धुमधाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया जहां कृष्ण की प्रतिमा की स्थापना किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची है। कृष्ण के 16 अगस्त की मध्य रात्रि को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की, नंद के आनंद भयो जय यशोदा लाल की, हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल के जयकारे से श्रद्धालुओं ने भगवान को नमन किया। रातभर भजन कीर्तन का दौर चलता रहा।

दुसरे दिन विसर्जन का दौर चलता रहा

विसर्जन के दौरान बच्चों महिलाओं और पुरुषों ने भावुक होकर भगवान कृष्ण की मूर्तियों को विदाई दी| विधि विधान के
साथ पारम्परिक रूप में पुजा अर्चना करके विसर्जन किया गया जिसमें ग्राम हरवेल सरपंच महेश नेताम ने सभी ग्रामवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी गई इसी तरह क्षेत्र से लगे ग्राम डिहीपारा, तरा‌ईबेड़ा, तितरवंड पिटीसपाल पीढ़ापाल गम्हरी किबड़ा में भी धुमधाम के साथ मनाया गया।

Related Articles

Back to top button