CG – बोधघाट एसएलआरएम सेंटर का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया…

बोधघाट एसएलआरएम सेंटर का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
महापौर एवं जनप्रतिनिधियों ने दी स्वच्छता दीदियों को बधाई
जगदलपुर। नगर पालिक निगम जगदलपुर द्वारा आज बोधघाट स्थित एसएलआरएम सेंटर का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा स्वच्छता दीदियों के साथ खुशियाँ साझा की गईं। उल्लेखनीय है कि आज से आठ वर्ष पूर्व बोधघाट में एसएलआरएम सेंटर की स्थापना हुई थी, जो आज शहर की स्वच्छता व्यवस्था में अहम भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम में महापौर संजय पाण्डे ने सभी स्वच्छता दीदियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण से ही नगर का वातावरण स्वच्छ एवं स्वस्थ बना हुआ है। उन्होंने दीदियों को केक खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और आगे भी इसी तरह समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष रूप से शहीद गुंडाधुर वार्ड की पार्षद सुश्री गायत्री बघेल का जन्मदिवस भी एसएलआरएम सेंटर में मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें केक काटकर बधाई दी गई तथा सभी जनप्रतिनिधियों एवं स्वच्छता दीदियों ने शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में नगर निगम महापौर संजय पाण्डे के साथ एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, योगेंद्र पांडे, संग्राम सिंह राणा, त्रिवेणी रंधारी, पार्षद खगेंद्र ठाकुर, स्वेता बघेल, गायत्री बघेल, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामनरेश पांडे, केके द्विवेदी, अजय पाल सिंह जसवाल, डीके परासर, गौतम आचार्य, अविनाश सिंह गौतम, मनीष मूलचंदानी, विवेक जैन, सूरज श्रीवास्तव, शुभ शुक्ला, रुपेश बीजोरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस का यह आयोजन न केवल स्वच्छता की दिशा में एसएलआरएम सेंटर की निरंतर भूमिका को रेखांकित करता है, बल्कि स्वच्छता दीदियों के योगदान का सम्मान भी है। महापौर संजय पाण्डे ने सभी स्वच्छता दीदियों से अपील किया कि वह प्रत्येक घरों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग लें। यदि कोई व्यक्ति गीला व सूखा कचरा अलग-अलग नहीं देता है तो उनसे निवेदन करें की वह अपने घरों व प्रतिष्ठानों में दो डस्टबिन रखें। एक में गीला व दूसरे में सूखा कचरा रखें।