छत्तीसगढ़

CG – जलभराव से स्थायी मुक्ति दिलाना ही निगम की प्राथमिकता – महापौर

जलभराव से स्थायी मुक्ति दिलाना ही निगम की प्राथमिकता – महापौर

जगदलपुर। बरसात के मौसम में जलभराव से परेशान नागरिकों को राहत दिलाने नगर निगम निरंतर प्रयास कर रहा है। महापौर संजय पांडे ने सोमवार को दलपत सागर वार्ड अंतर्गत गायत्री नगर, अटल बिहारी बाजपेई वार्ड, छत्रपति शिवाजी वार्ड, गुरु गोविंद सिंह वार्ड, लालबाग सनसिटी, शहीद पार्क का दौरा कर नालियों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने साफ कहा कि पानी की निकासी में जो भी अवरोध हैं उसे तत्काल हटाया गया है और टूट-फूट को ठीक करने मौजूद अमला दीपांशु देवांगन से कहा गया है।

निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, संग्राम सिंह राणा, वार्ड पार्षद बसंती समरथ और निगम का तकनीकी अमला मौजूद रहा।

गायत्री नगर की समस्या पर महापौर ने माना कि यह इलाका हर साल बारिश में जलभराव से जूझता है।उन्होंने कहा समस्या का स्थायी समाधान तभी संभव है जब लोग निगम के साथ मिलकर सहयोग करें। तकनीकी अमले से चर्चा कर तत्काल कदम उठाने का निर्णय लिया गया है ताकि लोगों के घरों में पानी ना भरे।

धरमपुरा और साईं कॉलोनी में निरीक्षण के दौरान महापौर ने यहां पूर्व में की गई अस्थायी व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि साईं कॉलोनी में फिलहाल कच्ची नाली बनाकर पानी की निकासी की जा रही है , लेकिन स्थायी व्यवस्था के लिए नाली निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ होगा। महापौर ने कहा गायत्री नगर के एक हिस्से में नाली का निर्माण कर राहत पहुंचाया गया है और एक चैनल नाली बनाकर मुख्य मार्ग की नाली से जोड़ा गया है जिससे समस्याओं में थोड़ी कमी आई है। यहां के रहवासियों ने कहा है कि सेन मैडम के आवास के बाजू से एक नाली बन जाने से उनकी काफी समस्या समाप्त हो जाएगी।

महापौर ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि जलभराव जैसी गंभीर समस्या पर अब किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में राहत पहुंचाना ही निगम की प्राथमिकता है और आने वाले दिनों में स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। पानी निकासी की संपूर्ण व्यवस्था के लिए नगर निगम प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button