छत्तीसगढ़

CG – जगदलपुर में स्ट्रीट लाइट संधारण कार्य पुनः शुरू…

जगदलपुर में स्ट्रीट लाइट संधारण कार्य पुनः शुरू

शहर की सड़कों पर लौटेगी चमक, 15 दिनों में सभी वार्ड होंगे रोशन

जगदलपुर। शहर की सड़कें अब फिर से रोशन होने जा रही हैं। नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट संधारण का काम जिस कंपनी के जिम्मे था, उसने तकनीकी कारणों से काम बंद कर दिया था। इसके चलते न सिर्फ नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ी, बल्कि रात्रिकालीन आवागमन भी असुरक्षित हो गया था। मामला प्रदेश सरकार और पूर्व वेंडर के बीच विवाद में फंसा हुआ था, जो अब समाप्त हो चुका है।

प्रदेश सरकार ने संधारण कार्य का जिम्मा नए वेंडर खुशमिता सर्विसेज कंपनी को सौंप दिया है। कंपनी ने कार्यभार संभालते ही अपनी सक्रियता दिखाई और बुधवार को छत्रपति शिवाजी वार्ड एवं दलपत सागर वार्ड की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को पुनः चालू कर दिया।

कंपनी का दावा है कि यदि मौसम अनुकूल रहा और बारिश जैसी बाधाएं सामने नहीं आईं तो आगामी 15 दिनों के भीतर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त कर दी जाएगी।

नागरिकों में जागी उम्मीद

शहरवासियों के लिए यह खबर राहत भरी है। लंबे समय से मोहल्लों और वार्डों में जहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी, वहीं असामाजिक तत्व भी सक्रिय रहते थे। अब सड़कों पर रोशनी लौटने से लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

महापौर संजय पांडे ने कहा स्ट्रीट लाइट व्यवस्था बंद रहने से नागरिकों को असुविधा हुई, लेकिन अब नए वेंडर को जिम्मेदारी मिलते ही काम तेजी से शुरू हो गया है। हमारा प्रयास है कि शहर की हर गली, हर सड़क रोशनी से जगमगाए। आने वाले 15 दिनों में पूरा शहर फिर से रोशनी से भर जाएगा।

नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जाने और प्रदेश सरकार के हस्तक्षेप से नया वेंडर चुना गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि शहर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रशासन गंभीर है।

आने वाले दिनों में रोशन होगा पूरा शहर

छत्रपति शिवाजी वार्ड और दलपत सागर वार्ड से शुरुआत कर अब कंपनी अन्य वार्डों में भी तेज़ी से काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि 15 दिनों के भीतर जगदलपुर की सभी प्रमुख सड़कें और गलियां रात में जगमगाती नजर आएंगी। यह बदलाव न केवल सुविधा बल्कि जगदलपुर शहर की छवि को भी निखारेगा।

Related Articles

Back to top button