हरियाणा

CG – जन्माष्टमी कार्यक्रम में इतनी भारी भीड़ हुई कि अम्बाला के पीछे के सारे रिकार्ड टूट गए – बाबा उमाकान्त महाराज…

जन्माष्टमी कार्यक्रम में इतनी भारी भीड़ हुई कि अम्बाला के पीछे के सारे रिकार्ड टूट गए – बाबा उमाकान्त महाराज

गुलाबी कपड़ा इसीलिए पहनाया गया था ताकि मुसीबत के समय आपकी रक्षा हो जाए, बचत हो जाए

अंबाला, हरियाणा। बाबा उमाकान्त महाराज ने 17 अगस्त 2025 के सतसंग में कहा कि आप धार्मिक विचारधारा के हो, आप सतसंगी हो, नामदानी हो, आप अगर चाहो तो बहुत से लोगों को बचा सकते हो। गुरु महाराज ने गुलाबी पगड़ी बंधवाई थी और उस पगड़ी के लिए गुरु महाराज ने कहा था कि इन गुलाबी पगड़ी वालों की नजर जहाँ तक जाएगी, वहाँ तक कोई मरेगा नहीं। इसको लोगों ने देखा भी; एक रेलगाड़ी में गुलाबी पगड़ी वाला बैठा हुआ था। जब रेलगाड़ी का एक्सीडेंट हुआ तो अगल-बगल के डिब्बे चकनाचूर हो गए, बहुत लोग मरे लेकिन जिस डिब्बे में गुलाबी पगड़ी वाला बैठा था उस डिब्बे में बैठे लोगों को सिर्फ हल्की-फुल्की चोटें आई।

गुरु महाराज ने कहा था कि गुलाबी कपड़ा इसीलिए पहनाया गया ताकि इनकी रक्षा हो जाए, इनकी बचत हो जाए। जब पहनाया गया था और लोग पहनते थे, तब उन्होंने आजमाइश करके भी देखा और गुरु की दया उसमें दिखाई पड़ी।

अम्बाला में एक आवाज पर इतने लोग कभी इकट्ठा ही नहीं हुए होंगे

आप लोग प्रचार करो, लोगों को असली चीज पकड़ाओ। जिन्होंने नामदान ले लिया है उनको अपने-अपने हिसाब से साधना करने का तरीका बताओ। अम्बाला के इस कार्यक्रम में प्रचार हुआ तभी तो इतनी भारी भीड़ आई ! अंबाला के लोग भी सोचने लगे होंगे कि एक आवाज पर, एक झंडे के नीचे, एक बाबा के लिए इतने आदमी कभी इकट्ठा ही नहीं हुए होंगे अम्बाला में ! अम्बाला का पीछे का रिकॉर्ड आप लोगों ने तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button