छत्तीसगढ़

CG – व्यापम के द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती अंतर्गत बस्तर संभाग के युवकों के द्वारा रायपुर संभाग के स्थान पर बस्तर संभाग त्रुटि सुधार का अवसर देने जिला उपाध्यक्ष हेमंत के नेतृत्व में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी को ज्ञापन सौंपा…

व्यापम के द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती अंतर्गत बस्तर संभाग के युवकों के द्वारा रायपुर संभाग के स्थान पर बस्तर संभाग त्रुटि सुधार का अवसर देने जिला उपाध्यक्ष हेमंत के नेतृत्व में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी को ज्ञापन सौंपा।

जगदलपुर। इन दिनों व्यापम के द्वारा छग पुलिस आरक्षक भर्ती अंतर्गत प्रकाशित विज्ञापन में बस्तर संभाग प्रदर्शित नहीं करने के कारण दुविधा में आकर रायपुर संभाग में पंजीयन करवा लिया गया है, लेकिन व्यापम के द्वारा काफी समय पश्चात बस्तर संभाग का विज्ञापन जारी कर दिया गया है अब जबकि हमारे बस्तर संभाग क्षेत्र से संबंधित रिक्तियों का विज्ञापन जारी हो गया है तो हम सभी ने अपना पंजीयन जो रायपुर संभाग में करवा दिया है,उसमें सुधार कर बस्तर संभाग करवाना चाहते है।ऐसा नहीं होने पर हम बेरोजगार व आर्थिक रूप से कमजोर नवयुवकों को रायपुर जाने की बाध्यता होगी।

जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने कहा छग पुलिस आरक्षक रायपुर संभाग के लिये किया गया पंजीयन में उन्हें त्रुटि सुधार करने का अवसर दिया जाए ताकि वे अपने बस्तर संभाग क्षेत्र में ही रहकर उक्त चयन प्रकिया का हिस्सा बन सके जिससे उनकी आर्थिक व समय की हानि न हो सके।

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को एवं गृहमंत्री विजय शर्मा जी पत्र लिखकर एवं ईमेल करके अवगत करवाया ताकि भविष्य में व्यापम द्वारा इस प्रकार की त्रुटि ना हो।

जहां उपस्थिति रहे युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप,जिला सचिव विजय भारती,खीरू, ललित, सोनसाय,मंगल, बुधराम, सन्दीप, लोकेश, शुभम।

Related Articles

Back to top button