छत्तीसगढ़

CG – राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार के छात्र छात्राओं नें चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार के छात्र छात्राओं के द्वारा सोनल जैन(ड्रग इंस्पेक्टर बिलासपुर) के मुख्य आतिथ्य व शुभदा सेवा संस्था के सक्रिय सदस्य रविन्द्र वैष्णव,विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार वैष्णव और सभी शिक्षकों की उपस्थिति में नशा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डॉ,मनोज सिन्हा (कार्यक्रम समन्वयक)और कांति अंचल(जिला संगठक)के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। जैन ने नशीले पदार्थ से होने वाले दुष्परिणाम,बचाव के उपाय और नशा छुड़ाने के उपाय के बारे में बच्चो को विस्तार से बताया साथ ही साथ बच्चो को वार्तालाप में सम्मलित करते हुए कई प्रश्न भी पूछे,बच्चो ने बड़ी ही सहजता से भाग लिए प्राचार्य प्रदीप वैष्णव ने वास्तविक जीवन का उदाहरण देते हुए दुष्परिणाम के बारे में बताया और सावधान रहने और लोगो को जागरूक करने को कहा वहीं नगर के पूर्व पार्षद बलराम गिरी ने कहा कि हम छात्र भाग्यशाली है जो हमें इस प्रकार लोगो को जीवन रक्षा के बारे में जाग्रत कर लोगो को नई दिशा देंगे रविंद्र वैष्णव नेकी नशा से अपने आप को बचाते हुए आपके संपर्क में आने वालों को भी बचाना होगा,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी करुणेश कुमार नापित ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button