Uttarakhand News: गंगा कॉरिडोर ऋषिकेश में एलटी लाइन और एससीएडीए ऑटोमेशन परियोजना को केंद्र सरकार से मिली मंजूरी, CM धामी ने कहा धन्यवाद….

देहरादून. केंद्र सरकार ने आरडीएसएस योजना के अंतर्गत यूपीसीएल, उत्तराखण्ड द्वारा ऋषिकेश के गंगा कॉरिडोर में एचटी-एलटी लाइनों के भूमिगतीकरण और एससीएडीए ऑटोमेशन के लिए कुल परियोजना लागत ₹547.73 करोड़ तथा पीएमए शुल्क 1.5 प्रतिशत की दर से योजना को स्वीकृति प्रदान की है.
बता दें कि इस परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एचटी-एलटी विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाएगा, साथ ही SCADA ऑटोमेशन प्रणाली भी लागू की जाएगी, जिससे बिजली आपूर्ति में पारदर्शिता, निगरानी और त्वरित सुधार की क्षमता विकसित होगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के गंगा कॉरिडोर क्षेत्र में विद्युत लाइनों के भूमिगतकरण और ऑटोमेशन के लिए पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) द्वारा ₹547.73 करोड़ की परियोजना को अनुमोदित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का हार्दिक आभार व्यक्त किया है.